- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सहभागी ग्रामीण आंकलन से बनेगी ग्राम...
Panna News: सहभागी ग्रामीण आंकलन से बनेगी ग्राम मठली की विकास योजना

Panna News: पन्ना जनपद की ग्राम पंचायत जमुनहाई के ग्राम मठली में समर्थन संस्था के सहयोग से ग्राम विकास योजना तैयार करने हेतु बैठक आयोजित की गई। समर्थन संस्था हर वर्ष की तरह इस बार भी जीपीडीपी और ग्राम विकास योजना निर्माण प्रक्रिया में ग्रामीणों एवं नियोजन दल को सहयोग प्रदान कर रही है। बैठक मेंं ग्रामवासियों ने जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों कृषि लागत में कमी और आजीविका सुधार की दिशा में खुलकर चर्चा की। ग्रामीणों ने सामूहिक निर्णय लेते हुए कृषि सुधार के अंतर्गत 11 परिवारों में मैढ़ बंधान 8 कूपों की मरम्मत 1 तालाब के गहरीकरण व पार मरम्मत कार्य की योजना बनाई। हैंडपंपों के पास 2 स्थानों पर सोक पिट निर्माण का प्रस्ताव भी रखा गया। इसके अलावा 15 परिवारों को मोटे अनाजों की खेती के लिए चुना गया ताकि जलवायु अनुकूल टिकाऊ खेती को बढ़ावा दिया जा सके। पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली को बढ़ावा देने के लिए जमुनहाई से मठली मार्ग तक सडक़ के दोनों ओर पौधारोपण कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया।
साथ ही 2 परिवारों द्वारा व्यक्तिगत स्तर पर भी वृक्षारोपण करने की सहमति बनी। महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत 10 महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण एवं 15 महिलाओं को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिलाने की योजना भी तैयार की गई। बैठक में बताया गया कि ग्राम मठली के कुल 141 परिवारों में से 47 भूमि धारक और 94 भूमिहीन हैं जिनमें 11 परिवार महिला मुखिया हैं। नियोजन दल में सहजकर्ताओं चालीराजा एवं कपूर सिंह ने सक्रिय भूमिका निभाई। बैठक में सभी ग्रामीणों ने अपनी राय प्रस्तुत कर गांव की समग्र विकास योजना तैयार करने में योगदान दिया। यह योजना जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निपटने और सामुदायिक आजीविका को मजबूत करने की दिशा में ठोस कदम साबित होगी।
Created On :   7 Oct 2025 5:14 PM IST