Panna News: आबकारी पुलिस ने ग्राम चौपरा में जप्त की अवैध शराब

आबकारी पुलिस ने ग्राम चौपरा में जप्त की अवैध शराब

Panna News: ग्राम चौपरा में महिलाओं द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि गांव में अवैध शराब बिक रही है जिससे गांव के युवक शराब के आदी हो गये हैं। शराब के नशे में न केवल गांव में उत्पात करतेहैं बल्कि घर जाकर महिलाओं से मारपीट करते हैं व उनके पैसे जबरन छींन लेते हैं। महिलाओं के प्रदर्शन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ था। जिसे संज्ञान में लेते हुए जिला आबकारी अधिकारी मुकेश कुमार मौर्य ने सहायक जिला आबकारी अधिकारी शंभू दयाल सिंह जाटव के नेतृत्व में टीम गठित की और मामले की सत्यता जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उक्त मामले में कांग्रेसी नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया ने भी सक्रियता दिखाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश कुमार पाण्डेय अपने स्टॉफ के साथ ग्राम चौपरा पहुंचे। अरुण यादव के नेतृत्व में ग्रामीण जिनमें विशेषकर आदिवासी महिलाएं उपस्थित रहीं। आबकारी उपनिरीक्षक श्री पाण्डेय ने उपस्थित ग्रामवासियों से समस्या सुनीं।

ग्रामीणों ने अवैध शराब बेचने वालों के नाम पते भी बताए। इसके बाद आबकारी उपनिरीक्षक ने ग्रामीणों के बताए ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की व आरोपी जसवंत सिंह पिता रामकुमार सिंह राठौर उम्र 35 वर्ष निवासी चौपरा के यहां से 20 पाव देशी शराब सादा जप्त की। इसके बाद आरोपी परमानंद सिंह पिता सुम्मेरा सिंह उम्र 59 वर्ष निवासी चौपरा की दुकान से 26 पाव देशी शराब सादा जप्त की। उक्त आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 का अपराध पंजीबद्ध किया गया। इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश कुमार पाण्डेय, आबकारी आरक्षक सुश्री स्मिता ठाकुर, कुलदीप जाटव, नगर सैनिक मोतीलाल प्रजापति, वीरेंद्र यादव, कौशल्या बाई, सुरेंद्र, सोनू बुंदेला शामिल रहे।

Created On :   7 Oct 2025 11:32 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story