Panna News: किलकिला नदीं पर बने नये पुल का विधायक आज करेंगे लोकापर्ण

किलकिला नदीं पर बने नये पुल का विधायक आज करेंगे लोकापर्ण

Panna News: शहर के बडी देविन स्थित किलकिला नदीं पर १२५ लाख रूपए की लागत से नगर पालिका पन्ना द्वारा निर्मित किये गये पुल का लोकापर्ण प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री व पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप ङ्क्षसह ०६ अक्टूबर की शाम ०४ बजे करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना विष्णु पाण्डेय करेंगी। वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्रा व महामति श्री प्राणनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश भाई उपस्थित रहेंगे। विधायक प्रतिनिधि विष्णु पाण्डेय ने कहा कि यह बहुप्रतीक्षित मांग थी मां पदमावती का मंदिर व श्री प्राणनाथ जी का मंदिर होने के कारण यहां पर हजारों की तादात में श्रृद्धालुओं का अपने-अपने चारपहिया व दोपहिया वाहनों से आना होता था। जिस कारण से नवीन पुल का निर्माण हेाना आवश्यक था। नगर पालिका के सीएमओ उमाशंकर मिश्रा ने गणमान्यजनों, पार्षदों व स्थानीय नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आग्रह किया है।

Created On :   6 Oct 2025 2:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story