Panna News: अवैध परिवहन पर पिकअप सहित आधा दर्जन भैंस वंशीय पशु जप्त, आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज, रैपुरा पुलिस की कार्यवाही

अवैध परिवहन पर पिकअप सहित आधा दर्जन भैंस वंशीय पशु जप्त, आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज, रैपुरा पुलिस की कार्यवाही

Panna News: रैपुरा थाना पुलिस द्वारा पिकअप वाहन में अवैध रूप से ले जाये जा रहे आधा दर्जन भैंस वंशीय पशु जिसमें तीन नग भैंस तथा तीन पड़ा शामिल है। मुखबिर की सूचना पर जप्त किए जाने की कार्रवाही की गई पुलिस द्वारा इस मामले आरोपी एवं पिकअप चालक राजबहादुर लोधी पिता शैलेन्द्र लोधी उम्र ३९ वर्ष निवासी गोलपुरवा थाना कालिंजर जिला बांदा उत्तर प्रदेश के विरूद्ध पशु कु्ररूता निवारण अधिनियम की धारा ११(१) तथा मोटरव्हीकल एक्ट की धारा ६६/१९२ के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने अवैध रूप से जप्त किए गए पशुओ के परिवहन में उपयोग की जा रही पिकअप वाहन क्रमांक यूपी-९०-ईटी-७७१४ को भी जप्त किया गया है।

रैपुरा थाना पुलिस को दिनांक ०४ अक्टूबर को मुखबिर से अवैध रूप से पशुओ के परिवहन के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा बताये गए स्थान पर ग्राम तखोरी के पास चेकिंग लगाई गई और चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहन की जांच की गई जिसमें क्रूरूतापूर्वक भैंस वंशीय पशु भरे पाए गए। पुलिस द्वारा तत्काल ही विधिवत भैंस वंशीय पशुओ के संबंध में जांच की गई। चालक के पास पशुओं के परिवहन के संबंध में वैध कागज नहीं पाए गए जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रकरण में पुलिस की विवेचना जारी है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रैपुरा संतोष सिंह यादव, प्रधान आरक्षक धीरेंद्र सिंह, रवि खरे, आरक्षक राहुल सिंह, द्वारका अहिरवार तथा ग्राम रक्षा समिति के सदस्य महेश रैकवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Created On :   6 Oct 2025 12:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story