Panna News: पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग में पलटने से बची यात्री बस

पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग में पलटने से बची यात्री बस

पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग में यात्री बस में सवार यात्रियों की सांसे अचानक बस के सडक़ के नीचे गड्ढे में उतर जाने से एक पल के लिए थम गई किन्तु गनीमत रही कि यात्री बस सडक़ के नीचे पानी से भरे गड्ढे में उतराने के साथ ही सुरक्षित रूप से रूक गई। दहशत में आये यात्रियो ने एक-एक करके पानी से भरे गड्ढे में उतरते हुए आगे पहुुंचकर राहत की संास ली जानकारी के अनुसार पहाडीखेरा होते हुए सिल्वर बस सर्विस की बस क्रमांक एमपी-३५-पी-०३५५ की बस यात्रियो को लेकर पन्ना आ रही थी। पुरूषोत्तम स्थित निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज के समीप बने अस्थाई सडक़ में यात्री बस के चालक द्वारा एक वाहन को साइड दी जा रही थी तभी अचानक बस सडक़ की ऊंचाई के किनारे स्थित पानी से भरे गढ्ढे में उतर गई एक पल ऐसा लगा कि बस पलट रही है परंतु ऐसा नहीं हुआ और बस चालक सुरक्षित रूप से बस को रोकने में सफल हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पन्ना पहाडीखेरा मार्ग पर रेलवे स्टेशन के कार्य चल रहे है इस कारण सडक़ पर बडे-बडे गड्ढे हो गए। बारिश होने से सडक़ की स्थिति जोखिम भरी बनी हुई है दो पहिया वाहन चालक भी आवाजाही के दौरान सुरक्षित आगे पहुंचने को लेकर चिंतित होकर पूरी सावधानी के साथ वाहन को चलाते है और जरा सी चूक होने पर दुर्घटनाये भी हो रही हैं। मार्ग खतरनाक होने के बाद भी सूचनात्मक बोर्ड नहीं लगाए जा रहे हैं।

Created On :   6 Oct 2025 2:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story