- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- श्री जुगल किशोर मंदिर में चल रही...
Panna News: श्री जुगल किशोर मंदिर में चल रही रामलीला में रावण की सभा में अंगद ने जमाया पैर

Panna News: श्री जुगल किशोर रामलीला एवं दशहरा उत्सव समिति के तत्वाधान में श्री बजरंग आदर्श रामलीला मंडल कमता पवई के कलाकारों द्वारा श्री किशोर जी मंदर में रामलीला का सुंदर मंचन किया जा रहा है। जिसमें अंगद, रावण संवाद की रामलीला का शानदार प्रदर्शन किया गया। रामलीला एवं दशहरा उत्सव का आयोजन जिला प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है। जिसमें समाजसेवी रामअवतार बब्लू पाठक सहित अन्य सदस्यों द्वारा भरपूर सहयोग प्रदान किया जा रहा है। रामलीला मंचन में अंगद व दोनों कलाकारों के बीच वीर रस, उत्साह और व्यंगात्मक शैली का ओजस्वी संवाद किया गया। जिसको लोगों द्वारा जमकर सराहा गया। भगवान श्री राम के द्वारा रावण से संधि प्रस्ताव के लिए अंगद को दूत बनाकर लंका भेजा गया तो बाली पुत्र अंगद राजनीति, धर्म, नीति, वेद नीति व कूटनीति के अनुसार रावण को श्री राम से विरोध समाप्त करने के लिए बहुत बार कहते हैं लेकिन अंहकार के मद में चूर रावण ने अंगद की एक न सुनीं। उल्टे श्री राम को साधारा मानव कहकर उनका अपमान करता रहा। अंगद ने प्रभु श्री राम की शक्ति का परिचय देने के लिए रावण की भरी सभा में अपना पैर जमाया जिसे रावण का कोई भी योद्धा हिला भी नहीं पाया।
इसके बाद अंगद रावण को उसके कुल सहित विनाश की चेतावनी देकर वापस वानर दल में आ गए । इस दौरान शिवराम पाण्डेय, रामसंजय पाण्डेय लक्ष्मण की भूमिका में, अनमोल माता सीता की भूमिका में, कृष्ण कुमार पाण्डेय हनुमान जी की भूमिका, नीरज पांडे मेघनाथ, राम अवतार गर्ग जामवंत, बलराम पाण्डेय सुग्रीव, प्रहलाद सिंह सुग्रीव, रामस्वरूप बडगैयां विभीषण, राजेश पाण्डेय व्यास व लाल सिंह ढोलक मास्टर के रूप में साथ दे रहे हैं। रामलीला के आयोजन में अध्यक्ष देवी प्रसाद दीक्षित, उपाध्यक्ष राजकुमार रिछारिया, कोषाध्यक्ष सुशील सेन, राजेंद्र कुशवाहा, विवेक पाण्डेय, वीरेंद्र यादव, कमलेश राजपूत, आदित्य दीक्षित, विनोद लखेरा, आदित्य विक्रांत सिंह, तरुण दीक्षित का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।
Created On :   6 Oct 2025 11:59 AM IST