Panna News: सीएमओ को दो दिवस में बायपास से कचरा हटवाने तथा गौवंश को गौशाला में शिफ्ट कराने के निर्देश

सीएमओ को दो दिवस में बायपास से कचरा हटवाने तथा गौवंश को गौशाला में शिफ्ट कराने के निर्देश

Panna News: कलेक्टर ऊषा परमार ने नगर पालिका परिषद पन्ना के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को शहर के बायपास पर डाले गए कचरे का ढेर हटवाने एवं उक्त सडक के आसपास के गायों को दो दिवस में गौशाला में शिफ्ट कराने के निर्देश दिए हैं। जिला कलेक्टर द्वारा शनिवार को नगर भ्रमण के दौरान नगर के बायपास पर कचरे का ढेर और अधिक संख्या में सडकों में पशु एवं गौवंश पाए गए थे। उल्लेखनीय है कि ग्राम सिमरा में कचरा प्रसंस्करण के लिए भूमि का चिन्हांकन किया जा चुका है। पूर्व में निर्देशों के बावजूद अब तक नगर पालिका द्वारा नवीन स्थल पर कचरे के ढेर को शिफ्ट नहीं कराया गया। इसी तरह कलेक्टर कार्यालय द्वारा गत 10 जुलाई को सडकों से निराश्रित गौवंश के विस्थापन संबंधी जारी आदेश के पालन में नगर पालिका द्वारा इसके क्रियान्वयन में भी लापरवाही बरती गई। इस पर अनिवार्य रूप से दो दिवस में बायपास का कचरा हटवाकर निर्धारित स्थान पर डलवाने तथा गायों को गौशाला में शिफ्ट कर प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

Created On :   5 Oct 2025 1:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story