Panna News: वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह 2025 के उपलक्ष्य में आयोजित हुईं विविध गतिविधियाँ, वनकर्मियों ने स्कूली बच्चों को दिया वन चालीसा का मंत्र

वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह 2025 के उपलक्ष्य में आयोजित हुईं विविध गतिविधियाँ, वनकर्मियों ने स्कूली बच्चों को दिया वन चालीसा का मंत्र

Panna News: दक्षिण वनमण्डल पन्ना अंतर्गत ०४ अक्टूबर को वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह 2025 के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इनका उद्देश्य बच्चों, ग्रामीणों और समिति सदस्यों को वन एवं वन्य प्राणियों के महत्व के प्रति जागरूक करना तथा मानव और जीवों के सहअस्तित्व की भावना को बढ़ावा देना रहा। रैपुरा परिक्षेत्र में शासकीय प्राथमिक शाला सुर्रा एवं दोबा में सामग्री और फुटबॉल वितरित किए गए। बच्चों को स्वास्थ्य, खेलकूद तथा वन्य प्राणियों की सुरक्षा पर संदेश दिए गए और साहित्य निकेतन स्कूल में जैव विविधता के महत्व की जानकारी दी गई। ग्राम बघवार में मानव-जीव सह अस्तित्व पर चर्चा कर बच्चों को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में डिप्टी रेंजर अशोक पाण्डेय, परिक्षेत्र सहायक रंजना नागर, सतीश द्विवेदी, रजनीश चौरसिया, धीरेन्द्र प्रताप, बद्री प्रसाद यादव, नवदीप सिंह कौरव एवं ग्राम वन समिति सदस्य सक्रिय रूप से शामिल रहे। इसके अलावा रैपुरा परिक्षेत्र में जुलूस भी निकाला गया जिसमें डिप्टी रेंजर अशोक पाण्डेय व वनरक्षक राकेश खरे उपस्थित रहे। पवई परिक्षेत्र के माध्यमिक शाला ईटाय में चित्रकला प्रतियोगिता और जैव विविधता क्विज का आयोजन किया गया। बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया व प्रतिभागियों को रंगीन पेन, पेंसिल, ड्राइंग बुक, बैग एवं चॉकलेट प्रदान किए गए। इस अवसर पर परिक्षेत्र सहायक पुष्पेंद्र सिंह एवं वनरक्षक सरोज सिंह और गायत्री सिंह उपस्थित रहे। शाहनगर परिक्षेत्र में ग्राम गंजदा, बोरी और महेवा में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। ग्रामीणों और समिति सदस्यों को वन्य प्राणियों के शिकार से बचने, बांस आधारित शिल्प से रोजगार बढ़ाने और पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने का संदेश दिया गया।

सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों ने वन्य जीव की सुरक्षा हम करेंगे जैसे नारे लगाते हुए रैली निकाली। इस अवसर पर ग्राम वन समिति अध्यक्ष गजंदा, जनप्रतिनिधि मंगल सिंह यादव, कमलेश, केशव प्रसाद दहायत, सोने लाल, समिति अध्यक्ष भूरा बंजारा, परिक्षेत्र सहायक श्रीनिवास पाण्डेय व बीट गार्ड प्रेम नारायण वर्मा उपस्थित रहे। मोहन्द्रा परिक्षेत्र के शासकीय हाई स्कूल मडवा में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों को जैव विविधता एवं वनों के महत्व पर विस्तार से समझाया गया तथा जगदीश प्रसाद अहिरवार द्वारा वन चालीसा पाठ के माध्यम से प्रेरित किया गया। आयोजन में वनरक्षक जगदीश प्रसाद अहिरवार, गौरव दीक्षित, राकेश यादव एवं रामकृपाल अहिरवार का सराहनीय योगदान रहा।

Created On :   5 Oct 2025 1:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story