Panna News: सात दिवसीय विशाल नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का सीएमएचओ ने किया शुभारंभ

सात दिवसीय विशाल नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का सीएमएचओ ने किया शुभारंभ

Panna News: अंतर्राष्ट्रीय शरदपूर्णिमा महोत्सव के उपलक्ष्य में सात दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें ०2 अक्टूबर विजयादशमी के दिन सुबह 10 बजे सीएमएचओ डॉ. आर.पी. तिवारी व श्री प्राणनाथ जी मंदिर के पुजारीगण, ट्रस्ट के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, ट्रस्टीगण, विद्वतजन, पूर्व ट्रस्ट के पदाधिकारी, सभी कार्यसेवकों, पार्षद राखी अल्पेश शर्मा एवं सुन्दरसाथ की उपस्थिति में प्रारंभिक स्तुति एवं दीप प्रज्ज्वलन के जरिये हर्ष उल्लास के साथ शुभारम्भ किया गया। चिकित्सा शिविर में सांसद विष्णुदत्त शर्मा, पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय भी पहुंची। जहां मंदिर के ट्रस्टियों एवं कार्यसेवकों सहित डॉ. प्रांजल शर्मा, सौरभ दुबे, राजकमल शर्मा, अदिति शर्मा, प्राणेश शर्मा, गौरव शर्मा, अनुदीप शर्मा द्वारा सांसद व विधायक सहित नगर पालिका अध्यक्ष का स्वागत किया गया। नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के संबंध में श्री प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट के पूर्व सचिव राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि 10 दिवसीय चलने वाले अंतर्राष्ट्रीय शरद पूर्णिमा महोत्सव में देश-विदेश से हजारों लोग शिरकत करने पन्ना आते हैं।

जिसमें बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं भी शामिल रहते हैं। बाहर से आए हुए श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कोई तकलीफ न हो इसलिए त्वरित निदान के लिए सात दिवसीय निशुल्क चिकित्सा चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन श्री 108 प्राणनाथ जी मंदिर के गेट नंबर ०2 के नजदीक किया गया। प्रणामी संप्रदाय में सेवा का बहुत महत्व बताया गया है। महामति श्री प्राणनाथ जी की वाणी तुम सेवा से पाओगे पार के तहत धामी सेवा जगनी कार्य सेवक संघ श्री 5 पद्मावती पुरी धाम पन्ना के कार्य सेवकों श्री 108 प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट के संरक्षण में उक्त कार्य किया जा रहा है।

शिविर में उपलब्ध नि:शुल्क जांच सुविधा

उक्त नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर में हृदय एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच ब्लड प्रेशर एवं शुगर, किडनी एवं पथरी की प्रारंभिक जांच, चर्म रोगों की जांच, स्त्री रोग परामर्श एवं जांच, शिशु रोगों का परामर्श आदि जांच की सुविधा दी जा रही है। 5 अक्टूबर को अनुभवी एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम जिसमें डॉ. पुष्पेंद्र सिंह, डॉ. अयाचित केसरवानी, डॉ. अर्पिता सिंह, डॉ. कुमारी दिव्या, डॉ. अमित कुमार सिंह अपनी सेवाएं देंगे।

Created On :   5 Oct 2025 1:26 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story