Panna News: सांसद खेल महोत्सव को ऐतिहासिक बनाएं, अधिकाधिक युवाओं की हो सहभागिता, खजुराहो सांसद ने अधिकारियों के साथ की बैठक

सांसद खेल महोत्सव को ऐतिहासिक बनाएं, अधिकाधिक युवाओं की हो सहभागिता, खजुराहो सांसद ने अधिकारियों के साथ की बैठक

Panna News: खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने कहा है कि सांसद खेल महोत्सव में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के अधिकाधिक युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित हो। इसमें खेल के अलावा साहित्यिक और सांस्कृतिक विधाओं में रूचि रखने वाले युवक-युवतियों का पंजीयन भी कराया जाए। आगामी दिवस में नमो मैराथन के लिए भी आवश्यक कार्यवाही करें। सांसद श्री शर्मा ने उक्ताशय के निर्देश शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में खेल महोत्सव के दृष्टिगत संपन्न हुई विभागीय अधिकारियों की बैठक में दिए। इस अवसर पर उन्होंने सांसद खेल महोत्सव अंतर्गत अब तक हुए पंजीयन तथा पूर्व तैयारियों की समीक्षा कर खेल महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए कहा। सांसद श्री शर्मा ने कहा कि खेलों से देशभक्ति के साथ अनुशासन और कत्र्तव्य की भावना भी विकसित होती है। खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। यह युवाओं में नशामुक्ति एवं अन्य दुष्प्रभावों की रोकथाम में भी सहायक है। सांसद ने कहा कि शरीर और मन स्वस्थ्य होने से युवा देश की बेहतर तरक्की में भी भागीदार बन सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में निर्धारित विजन अनुरूप खेलों को घर-घर तक पहुंचाया जा रहा है। खिलाडियों के लिए खेल संसाधन और सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है। इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं से छोटे कस्बों और ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को अपने हुनर प्रदर्शन का बेहतर अवसर मिलेगा। बैठक में जानकारी दी गई कि खेल महोत्सव के तहत अब तक खजुराहो संसदीय क्षेत्र अंतर्गत सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में 49 हजार 197 खिलाडियों द्वारा पंजीयन कराया जा चुका है। आगामी दिवसों में भी कार्ययोजना मुताबिक स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं सहित अन्य युवाओं के अधिकाधिक पंजीयन कराने का प्रयास किया जाए।

आगामी 25 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक ब्लॉक स्तरीय 5 से 15 दिसम्बर तक विधानसभा स्तरीय, 15 से 20 दिसम्बर तक जिला स्तरीय प्रतियोगिता प्रस्तावित है जबकि 25 दिसम्बर को सांसद खेल महोत्सव का समापन होगा। समापन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे और युवाओं को संबोधित करेंगे। सांसद ने कहा कि प्रतियोगिता का शुभारंभ कटनी में और समापन पन्ना में होगा। इस दौरान ग्राम पंचायत स्तर पर खेल मैदान को सुव्यवस्थित करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में सांसद ने अमानगंज मंडी की व्यवस्थाओं में सुधार के सख्त निर्देश भी दिए। इस मौके पर पन्ना विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, राजनगर विधायक अरविन्द पटेरिया, जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्रा, सतानंद गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे, उपाध्यक्ष संतोष यादव, नपाध्यक्ष मीना पाण्डेय सहित निवर्तमान कलेक्टर एवं कमिश्नर चंबल संभाग सुरेश कुमार, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू एवं अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

Created On :   4 Oct 2025 3:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story