Panna News: श्रीरामचरित मानस सम्मेलन 4 से 08 अक्टूबर तक जगदीश स्वामी मंदिर में

श्रीरामचरित मानस सम्मेलन 4 से 08 अक्टूबर तक जगदीश स्वामी मंदिर में

Panna News: पवई नगर में 50 वर्षों के अधिक समय से श्री राम चरित मानस ग्रंथ पर आधारित प्रसिद्ध मानस मर्मज्ञ, बुद्धियों, संतों की मधुर वाणी से भगवान श्री रामचंद्र की संपूर्ण जीवनी पर आधारित प्रवचन और लोक कल्याण के लिए आवश्यक नियमों, अनुशासन के पालन में पारिवारिक पृष्ठभूमि, सांस्कृतिक धरोहर एवं भारतीय संस्कृति को सभी के जीवन में स्थापित करने हेतु धार्मिक विषय विशेषज्ञों के द्वारा अपने-अपने विचार श्रीराम चरित मानस से उत्प्रोत व्याख्यान माला प्रस्तुत करने में पवई नगर के जागरूक बुद्धिजीवियों और युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वर्षों से संचालित लगातार यह परंपरा आज भी प्रफुल्लित होकर श्री रामचरितमानस सम्मेलन पवई की गति आगे की ओर बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में 04 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक पवई नगर के प्रसिद्ध श्री जगदीश स्वामी मंदिर में प्रतिदिन शाम ०७ बजे से रात्रि 10:30 बजे तक आयोजित है।

उक्ताशय की जानकारी देते हुए बृजेश कुमार नगायच नन्हीं पवई ने बताया कि आगामी ०4 अक्टूबर से ०8 अक्टूबर तक मुख्य वक्ता अयोध्या धाम से पधारे श्रीमान धर्मदास जी फलाहारी महाराज एवं आगरा से पधारीं विदुषी श्रीमती रेखा जी एवं टीम सहित उनकी मधुर और ओजस्वी वाणी का पवई नगर एवं क्षेत्र के धर्म प्रेमी परिवारों श्रोताओं को लाभ मिलेगा। ऐसे विशेष पांच दिवसीय श्रीराम चरित मानस प्रवचन का आयोजन निर्धारित किया गया है जिसमें भगवान श्री राम के सभी भक्त धर्म प्रेमी बंधु सब परिवार सादर आमंत्रित हैं।

Created On :   4 Oct 2025 3:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story