- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दुर्गा विसर्जन जुलूस में बुलेरो...
Panna News: दुर्गा विसर्जन जुलूस में बुलेरो घुसी, 2 की मौत 13 श्रद्धालु घायल

Panna News: जिले के पवई से लगभग पाँच किमी दूर खम्हरिया मोड़ पर विजयादशमी के अवसर पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस मेंं गुरुवार रात बड़ा हादसा हो गया। शाम करीब ०7 बजे पवई की ओर से आ रही तेज रफ्तार बुलेरो क्रमांक एमपी-54-टी-0292 जुलूस में घुस गई। हादसे में 15 श्रद्धालु चोटिल हुए जिनमें ग्राम खम्हरिया के पुरषोत्तम पटेल 30 वर्ष व राकेश पटेल 36 वर्ष ने कटनी जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया अन्य 13 घायलों में केशव प्रसाद 61 वर्ष, राहुल पटेल १6 वर्ष, रूपलाल 4० वर्ष राजपाल 32 वर्ष, बलिराम 19 वर्ष, कौशलेंद्र सिंह 29 वर्ष, अंतु आदिवासी 45 वर्ष, सुशील पाल 15 वर्ष, पप्पू राजा 42 वर्ष दद्दू राजा 38 वर्ष, शिवम 10 वर्ष, पुष्पेंद्र सिंह ५४ वर्ष व कौशलेंद्र 28 वर्ष निवासी खम्हरिया शामिल हैं। पवई स्वास्थ्य केंद्र से रेफर कर जबलपुर और कटनी भेजा गया। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक व घायलों को मुआवजा और कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को पवई-मोहोन्द्र मार्ग पर पाँच घंटे चक्का जाम किया।
Created On :   4 Oct 2025 3:23 PM IST