Panna News: जिला चिकित्सालय में गहराया जल संकट, मरीज व डॉक्टर परेशान

जिला चिकित्सालय में गहराया जल संकट, मरीज व डॉक्टर परेशान

Panna News: जिले के प्रमुख स्वास्थ्य केंद्र पन्ना जिला चिकित्सालय में पिछले दो-तीन दिनों से गंभीर पानी का संकट उत्पन्न हो गया है। जिसने मरीजों और अस्पताल के कर्मचारियों दोनों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सबसे ज्यादा खराब स्थिति डिलेवरी वार्ड में है जहाँ बाथरूमों में पानी न आने से भर्ती गर्भवती और प्रसूता महिलाओं को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। स्वच्छता बनाए रखने में आ रही कठिनाई के कारण संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है। चिकित्सालय प्रबंधन की इस लापरवाही से मरीज़ों के साथ आए उनके परिजन भी खासे परेशान हैं जिन्हें पानी की ज़रूरतें पूरी करने के लिए बाहर से पानी लाना पड़ रहा है।

अस्पताल परिसर से सटी डॉक्टर कॉलोनी में भी पानी की सप्लाई काफी कम पहुँच रही है। जिसके कारण डॉक्टरों को भी रोज़मर्रा के कामों में समस्याएँ आ रही हैं। डॉक्टरों के निवास पर पानी की कमी उनके काम और आराम को प्रभावित कर रही है जिसका सीधा असर उनकी सेवाओं पर पड़ सकता है। स्थानीय प्रशासन और चिकित्सालय प्रबंधन को तुरंत इस जल संकट को दूर करने के लिए ठोस कदम उठाने की ज़रूरत है। जन स्वास्थ्य से जुड़े इस गंभीर मुद्दे पर तत्काल ध्यान नहीं दिया गया तो मरीज़ों और स्वास्थ्यकर्मियों की परेशानियाँ और बढ़ सकती हैं। लोगों ने जल्द से जल्द पानी की सुचारु सप्लाई बहाल करने की मांग की है।

मेरे पति भर्ती हैं, पीने के पानी तक की सुविधा नहीं हैं और प्यास लगने पर बाहर से पानी लाना पडता है।

संतोष आदिवासी, भर्ती मरीज के परिजन

कल से पानी की सप्लाई नहीं आ रही है जिससे न ही पीने का पानी मिल रहा है और न ही शौंचालय में पानी है।

सियाचरण, निवासी कमताना

इनका कहना है

अभी सप्लाई की जो लाइन है उसमें काम चल रहा है। इस वजह से थोड़ी समस्या उत्पन्न हो रही है सुधार कार्य चल रहा है जल्द ही पानी की सप्लाई नियमित रूप से होने लगेगी।

डॉ. आलोक गुप्ता

सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय पन्ना

Created On :   4 Oct 2025 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story