- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- देवेन्द्रनगर में धूमधाम से मनाया...
Panna News: देवेन्द्रनगर में धूमधाम से मनाया गया दशहरा पर्व, ४० फीट ऊंचे रावण का किया गया दहन

Panna News: असत्य पर सत्य की विजय का पर्व विजयादशमी इस वर्ष देवेंद्रनगर में अभूतपूर्व उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। 15-20 वर्षों में पहली बार रिकॉर्ड तोड़ भीड़ उमड़ी। नगर परिषद और समिति की ओर से विशेष बैठक व्यवस्था रोशनी, सुरक्षा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने पूरे नगर को दिव्य वातावरण से भर दिया। समदरिया मैदान सतना रोड पर देर रात तक आयोजित कार्यक्रम में बच्चों और बालिकाओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। चल समारोह में वनवासी श्रीराम की भव्य झांकी रथ पर सजी जिसमें लक्ष्मण, हनुमान, सुग्रीव, विभीषण, अंगद, जामवंत और वानर सेना आकर्षण का केंद्र बने। इसके अलावा चमन क्लब, सोनू कुशवाहा, संसारी कुशवाहा, रामबाबू कुशवाहा व भूरा चौधरी द्वारा निर्मित झांकियों ने लोगों को विशेष रूप से प्रभावित किया। सभी उत्कृष्ट झांकियों और विभागीय सहयोगियों को स्मृति चिन्ह और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। रात्रि १२ बजे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने अग्निबाण से 40 फीट ऊँचे रावण का दहन किया।
इससे पूर्व श्रीराम-रावण संवाद व आतिशबाजी ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। नगर के आर.के. गार्डन में चल रही श्रीराम कथा और भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। भागवत कथा और अन्य पंडालों में भी भंडारे का आयोजन हुआ जिससे लोगों ने प्रसाद और भोजन का आनंद उठाया। दशहरा उत्सव समिति ने राजस्व विभाग, नगर परिषद, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, विद्युत विभाग और पुलिस विभाग को विशेष रूप से सम्मानित किया। थाना प्रभारी रामआसरे सोनकर मय स्टाफ ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखा। कार्यक्रम में विधायक डॉ. राजेश वर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष शिवांगी गुप्ता, तहसीलदार ज्योति सिंह राजपूत, डॉ. अभिषेक जैन, के.के. तिवारी सीएमओ, उमेश पाण्डेय और शुभम तिवारी सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
Created On :   4 Oct 2025 3:43 PM IST