- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जयंत की कुटिलता और खर दूषण वध की...
Panna News: जयंत की कुटिलता और खर दूषण वध की लीला का हुआ मंचन

Panna News: मोहन्द्रा नगर में विगत दिनों से स्थानीय कलाकरों और ग्रामवासियों के सहयोग से रामलीला का मंचन किया जा रहा है जो कि लगभग 100 वर्षों से भी अधिक समय से निर्वाध रूप से किया जा रहा है। चित्रकूट में इंद्र पुत्र जयंत के द्वारा श्रीराम की परीक्षा लेने हेतु कौआ का रूप धारण कर सीताजी के चरणों मे चोंच मार दी जिससे श्रीराम भगवान द्वारा अग्निवाण चलाया गया जिससे बचने के जयंत तीनो लोकों में फिरता रहा किसी ने उसकी सहायता नहीं की तब नारद मुनि की शिक्षा से रामचंद्र जी से क्षमा याचना की तब उसे कष्ट से मुक्ति मिली।
इसके उपरांत श्रीराम, लक्ष्मण व माता सीता सहित आगे की वन यात्रा पर निकलते है रास्ता में सती अनसुइया और अत्रि मुनि आश्रम में पहुंचे वहां अत्रि मुनि द्वारा भगवान का पूजन अर्चन किया गया और साथ ही अनसुइया जी द्वारा पतिव्रत धर्म का वर्णन किया गया। आगे सरभंग ऋषि आश्रम, सुतीक्षण आश्रम और अगस्त आश्रम होते हुए पंचवटी में सूपर्णखा के नाक कान काटना, खर दूषण वध की लीला का मंचन किया गया। कल सीताहरण, जटायू उद्धार, सीता जी की खोज में राम और लक्ष्मण का माता शबरी के आश्रम में पहुंचना, रामसुग्रीव मित्रता और बाली बध के चरित्र दिखाए जायेंगे।
Created On :   4 Oct 2025 3:30 PM IST