- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कायस्थ समाज ने मनाई पूर्व...
Panna News: कायस्थ समाज ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती

Panna News: कायस्थ समाज पन्ना द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती दिनांक ०2 अक्टूबर को भगवान श्री चित्रगुप्त मंदिर में हर वर्ष हर की भांति इस वर्ष भी मनाई गई। कार्यक्रम का संचालन सचिव अभिषेक खरे द्वारा किया गया। सर्व प्रथम अध्यक्ष बिन्दु खरे द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात समाज के उपस्थित समस्त कायस्थजनों ने एक-एक करके पुष्प अर्पित कर उन्हे याद किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष द्वारा सम्बोधित करते हुये कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी हम सबके लिये प्रेरणा स्त्रोत रहेंगे। उनके द्वारा जो देश हित में निर्णय लिये गये वह अविस्मरणीय हैं। इस अवसर पर समाज के उपाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद खरे एवं पूर्व सचिव प्रेम प्रकाश खरे ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में अवधेश श्रीवास्तव, तरूण खरे कोषाध्यक्ष, किशोरी श्रीवास्तव, प्रशांत खरे, ममता खरे, लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव, पिंकी खरे, सुबीर खरे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Created On :   4 Oct 2025 2:54 PM IST