- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विसर्जन में टला बडा हादसा, चौकी...
Panna News: विसर्जन में टला बडा हादसा, चौकी प्रभारी ने बचाई युवक की जान

Panna News: मूर्ति विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया। जब चंदौरा चौकी प्रभारी आनंद मोहन मिश्रा ने अपनी जान की परवाह किए बिना नहर के तेज बहाव में डूब रहे एक युवक को सुरक्षित बचा लिया। यह घटना नरैनी तहसील जिला बांदा उत्तरप्रदेश के नहरी गाँव के निवासी कुलदीप कुमार गौतम पिता रामस्वरूप गौतम के साथ हुई। अजयगढ़ तहसील के ग्राम खरौनीपुरवा मेंं बरियारपुर बांध से निकली बड़ी नहर में उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश के ग्रामीण अंचलों में विराजमान देवी प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान कुलदीप नहर में गिरकर तेज धार में बहने लगा। हजारों लोगों की भीड़ तमाशाबीन बनी रही लेकिन चौकी प्रभारी आनंद मोहन मिश्रा ने जरा भी देर न करते हुए तुरंत नहर में छलांग लगा दी। अपनी सूझबूझ और बहादुरी का परिचय देते हुए चौकी प्रभारी श्री मिश्रा ने डूबते हुए युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया।
लोगों ने चौकी प्रभारी के इस साहसी कदम की जमकर सराहना की। यह वाक्या देखने के बाद लोगों द्वारा चौकी प्रभारी के इस साहसिक कदम की सराहना की गई। युवक के पिता ने चौकी प्रभारी का गले लगकर आभार प्रकट किया। ग्राम पंचायत चंदौरा के सरपंच श्रीराम आरख एवं ग्राम पंचायत नहरी सरपंच ने भी चौकी प्रभारी को सम्मानित करने की बात कही है। क्योंकि हादसे के समय दोनों सरपंच मौके पर मौजूद थे।
Created On :   4 Oct 2025 2:59 PM IST