- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- देवी विसर्जन के दौरान दो पक्षों में...
Panna News: देवी विसर्जन के दौरान दो पक्षों में विवाद, लाठी से हमला तीन घायल

Panna News: शाहनगर थाना क्षेत्र की ग्राम टिकरिया में देवी विसर्जन के दौरान गत दिनांक ०२ अक्टूबर २०२५ को दिन गुरूवार की रात को दो पक्षों में विवाद हो गया। फरियादी सचिन पिता स्वर्गीय राजेन्द्र यादव उम्र १९ वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि रात लगभग ११ बजे वह अपने साथियों ओम प्रकाश, रविशंकर, सत्यम, मनोज यादव के साथ कल्याण सिंह के घर के पास तालाब में देवी विसर्जन कर रहा था इसी दौरान गांव के मंगल सिंह यादव, पुष्पेन्द्र सिंह यादव सुग्रीम यादव संतोष यादव वहां पहुंचा और देवी विसर्जन पहले करने की बात पर विवाद करने लगे। मंगल सिंह ने इसी दौरान मेरे में सिर में डण्डा मारा तथा दूसरी बार बांये हाथ की कलाई में डण्डा मारा साथ ही बीच-बचाव करने लगे तो पुष्पेन्द्र यादव ने रविशंकर को डण्डा मारा जो उसकी बाये हाथ की कलाई में लगा। अनुज यादव को पुष्पेन्द्र यादव ने पीठ में डण्डा मारा मौके पर लोगों द्वारा बीच-बचाव किया गया तब चारों कह रहे थे कि आज तो बच गए अगर किसी दिन मिलोगे तो जान से खत्म कर देगें। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध बीएनएस की धारा २९६, ११५(२), ३५१(३), ३(५) के तहत मामला दर्ज करके विवेचना में लिया गया है।
Created On :   5 Oct 2025 1:42 PM IST