- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कलेक्टर ने श्री प्राणनाथ मंदिर...
Panna News: कलेक्टर ने श्री प्राणनाथ मंदिर पहुंचकर शरद पूर्णिमा पर्व की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Panna News: कलेक्टर ऊषा परमार ने सोमवार ०6 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा पर्व एवं प्रणामी सम्प्रदाय के अन्य उत्सवों के दृष्टिगत शनिवार की शाम स्थानीय श्री प्राणनाथ मंदिर पहुंचकर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सहित पर्व के मद्देनजर की जाने वाली अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों एवं मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। निरीक्षण के दौरान मंदिर परिसर के अलग-अलग गेट से प्रवेश व निकास व्यवस्था सहित वाहन पार्किंग, निर्धारित परिधि में पूजन सामग्री दुकान के संचालन तथा सीसीटीव्ही कैमरा के माध्यम से व्यवस्थाओं की निगरानी सहित मंदिर के बाह्य परिसर में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम के लाइव टेलीकास्ट तथा श्री जी की सवारी के दौरान बेहतर प्रबंध और लंगर व बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने की जरूरी व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देशित किया गया। इस मौके पर अपर कलेक्टर मधुवंतराव धुर्वे, एसडीएम संजय कुमार नागवंशी, तहसीलदार अखिलेश प्रजापति भी उपस्थित रहे। नवागत जिला कलेक्टर द्वारा खेजडा मंदिर पहुंचकर भी व्यवस्थाओं एवं आवश्यक प्रबंध का अवलोकन किया गया।
Created On :   5 Oct 2025 1:39 PM IST