Panna News: ग्राम बगरौड में गांधी जयंती पर युवाओं की अनोखी पहल, ग्रामसभा में रखी समस्यायें व सुनिश्चित की जबावदेही

ग्राम बगरौड में गांधी जयंती पर युवाओं की अनोखी पहल, ग्रामसभा में रखी समस्यायें व सुनिश्चित की जबावदेही

Panna News: गांधी जयंती के अवसर पर जहां देशभर में स्वच्छता और जागरूकता की गतिविधियां आयोजित की गईं। वहीं रैपुरा तहसील की ग्राम पंचायत बगरौड की ग्राम सभा में युवाओं ने अपनी सक्रिय भागीदारी से एक नया उदाहरण प्रस्तुत किया। ग्राम पंचायत बगरौड में आयोजित ग्राम सभा में बड़ी संख्या में स्थानीय युवा पहुंचे और उन्होंने पंचायत के विभिन्न विकास कार्यों, अधूरी योजनाओं और जनसुविधाओं से जुडे मुद्दों पर पंचायत प्रतिनिधियों से सीधे सवाल किए। युवाओं ने सरपंच और सचिव से मांग की है कि पंचायत में बुनियादी सुविधाएं जैसे पीने का पानी, सडक़, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा लोकतंत्र की जड़ है और इसमें प्रत्येक नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। युवाओं की यह पहल न सिर्फ ग्रामवासियों में जागरूकता बढ़ाने वाली रही बल्कि पंचायत प्रतिनिधियों को भी अपने कार्यों की जवाबदेही तय करने की दिशा में प्रेरित करने वाली रही।

ग्रामसभा में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों एवं महिलाओं ने भी युवाओं के इस प्रयास की सराहना की। सरपंच एवं सचिव ने युवाओं की मांगों को गंभीरता से लेने का आश्वासन दिया और कहा कि आगामी योजनाओं में युवाओं की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखा जाएगा। इस अवसर पर ग्राम सभा में स्वच्छता अभियान सरकारी योजनाओं की समीक्षा एवं आगामी विकास कार्यों की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई। यह आयोजन एक मिसाल बनकर सामने आया है कि जब युवा जागरूक होकर लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में भाग लेते हैं तो गांव की दिशा और दशा दोनों बदल सकती हैं।

Created On :   5 Oct 2025 1:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story