- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नाले पर असुरक्षित कॉम्प्लेक्स, पानी...
Panna News: नाले पर असुरक्षित कॉम्प्लेक्स, पानी की बर्बादी, गंदगी और टूटी रेलिंग से दुर्घटना का खतरा

Panna News: शहर के वार्ड नंबर 9 और 10 की सीमा से लगे हिंगलाज मंदिर के पास नाले से सटा कॉम्प्लेक्स लापरवाही और अव्यवस्था का अड्डा बन गया है। यहां न केवल पानी की अंधाधुंध बर्बादी हो रही है बल्कि गंदगी का आलम है और नाले के पुलिया पर रेलिंग टूटने से बड़ी दुर्घटना का गंभीर खतरा मंडरा रहा है।
पानी की बर्बादी और बदहाली
कॉम्प्लेक्स के पास लगे नलों से लोग खुलेआम नहाने और कपड़े धोने के बहाने पानी बर्बाद करते हैं। परिसर में कोई सुरक्षाकर्मी नहीं है जिसका फायदा उठाकर असामाजिक तत्व आए दिन नल तोड़ जाते हैं या उन्हें उखाडक़र ले जाते हैं। इसकी वजह से स्वच्छ पेयजल लगातार नाले में बह रहा है। नलों की चोरी और तोडफ़ोड़ से प्रशासन को भी नुकसान हो रहा है।
गंदगी का साम्राज्य, राहगीर परेशान
स्थानीय वार्डवासी और यहां से गुजरने वाले राहगीर गंदगी के चलते नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। कॉम्प्लेक्स और नाले के आसपास नियमित साफ.-सफाई का अभाव है जिससे मच्छरों और बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।
नाले पर मौत का खतरा, प्रशासन अनजान
सबसे गंभीर मसला नाले के ऊपर बनी पुलिया का है जिसकी रेलिंग के पाइप चोरों ने काट लिए हैं। पुलिया से रेलिंग गायब होने से पैदल चलने वालों खासकर बच्चों के लिए जान का खतरा उत्पन्न हो गया है। स्थानीय लोगों को याद है कि पूर्व में नाला उफान पर आने के दौरान शिवहरे परिवार के एक बालक की बह जाने से मौत हो चुकी है। यह दुर्घटना सबक नहीं बनी और आज भी पुलिया पर सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है। वार्डवासियों ने नगर पालिका और स्थानीय प्रशासन से तत्काल इस सम्बंध में कदम उठाने की मांग की है स्थानीय निवासी महेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कॉम्प्लेक्स में सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती हो। पानी की बर्बादी रोकने और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सीसीटीव्ही कैमरे लगवाए जाएं। पुलिया पर कटी हुई रेलिंग को तुरंत दुरुस्त कराया जाए जिससे किसी भी अप्रिय दुर्घटना को रोका जा सके। क्षेत्र की नियमित रूप से साफ-सफाई सुनिश्चित की जाये।
Created On :   6 Oct 2025 12:06 PM IST