- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना टाइगर रिजर्व में दो वर्षीय...
Panna News: पन्ना टाइगर रिजर्व में दो वर्षीय तेंदुए की संदिग्ध मौत, आपसी संघर्ष की आशंका

Panna News: पन्ना टाइगर रिजर्व के गहरीघाट परिक्षेत्र से एक दुखद घटना सामने आई है जहां लगभग दो वर्ष आयु के अर्धवयस्क नर तेंदुए की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृत तेंदुए के शरीर पर कई स्थानों पर घाव पाए गए हैं। टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई है कि तेंदुए की मौत किसी मांसाहारी वन्यजीव के साथ आपसी संघर्ष के कारण हुई हो सकती है। पन्ना टाइगर रिजर्व कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 03 अक्टूबर 2025 को वनक्षेत्र गहरीघाट अंतर्गत नर तेंदुए का शव मिलने की सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंचा। शाम होने के कारण राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की गाइडलाइन के तहत शव परीक्षण कार्य रात्रि में न किया जाकर शव को बडौर स्थित वाइल्ड लाइफ हेल्थ एंड ट्रीटमेंट सेंटर की मॉर्चुरी में सुरक्षित रखा गया। अगले दिन 04 अक्टूबर को तेंदुए का शव परीक्षण वन्यजीव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव कुमार गुप्ता द्वारा क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व की उपस्थिति में किया गया।
परीक्षण के दौरान आवश्यक सैंपल एकत्र किए गए। तत्पश्चात बडौर रेस्क्यू सेंटर परिसर में तेंदुए का सभी अंगों सहित अंतिम संस्कार शव विनिष्टीकरण किया गया। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया के दौरान क्षेत्र संचालक नरेश यादव, उपसंचालक, सहायक संचालक पन्ना परिक्षेत्र अधिकारी गहरीघाट भारतीय वन्यजीव संस्थान के शोध सहायक एवं अन्य वनकर्मी उपस्थित रहे। प्रबंधन ने बताया कि विस्तृत रिपोर्ट वन्यजीव चिकित्सीय जांच के उपरांत ही जारी की जाएगी।
Created On :   6 Oct 2025 2:36 PM IST