- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- धर्म की रक्षा सबसे बडा धर्म है:...
Panna News: धर्म की रक्षा सबसे बडा धर्म है: आचार्य आनंद प्रकाश गौतम

Panna News: जगदगुरू रामानन्दाचार्य स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महाराज के कृपापात्र शिष्य आचार्य आनंद प्रकाश गौतम ने श्री जुगल किशोर मंदिर में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस पर एक महत्वपूर्ण बात कही। उन्होंने कहा कि धर्म की रक्षा सबसे बड़ा धर्म है। आचार्य श्री गौतम ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि हर मनुष्य का सबसे बड़ा धर्म अपने धर्म की रक्षा करना है। उन्होंने संस्कृत के प्रसिद्ध श्लोक धर्मो रक्षति रक्षित: का आशय समझाते हुए कहा तुम अपने धर्म की रक्षा करोगे, धर्म तुम्हारी रक्षा करेगा। उन्होंने कहा कि आचार्य, संत, महात्मा यहां तक कि मनुष्य भी शरीर धारण करके संसार में इसीलिए आते हैं ताकि वह धर्म की रक्षा कर सकें। मधुर-मधुर भावों के साथ अनुपम कथा इस अवसर पर आचार्य श्री गौतम द्वारा धुव्र चरित्र प्रहलाद अवतार, नरसिंह अवतार और भरत चरित्र आदि विषयों पर मधुर-मधुर भावों के साथ अनुपम कथा का श्रवण कराकर भक्त श्रोताओं का मन मोह लिया गया।
Created On :   6 Oct 2025 12:04 PM IST