Panna News: पन्ना में दस दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शरद पूर्णिमा महोत्सव की धूम, समारोह में पूरे भक्ति भाव से आयोजित हो रहे विविध धार्मिक कार्यक्रम

पन्ना में दस दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शरद पूर्णिमा महोत्सव की धूम, समारोह में पूरे भक्ति भाव से आयोजित हो रहे विविध धार्मिक कार्यक्रम

Panna News: प्रणामी संप्रदाय के सबसे बडे तीर्थ पदमावतीपुरी धाम पन्ना में दस दिवसीय शरद पूर्णिमा महोत्सव भक्ति भाव के साथ शुरु हो गया है। इस अनूठे आयोजन में शामिल होने तथा प्रेम के रस में डूबने के लिए समूचे देश से संतो सहित हजारों की संख्या में सुन्दरसाथ पदमावतीपुरही धाम पन्ना पहुंच चुके हैं। इस अवसर पर परमहंस शिरोमणि सदानंद महाराज जी व संत मोहन प्रियाचार्य व देश विदेश से आए हजारों की संख्या में श्रद्धालु सुंदरसाथ इस महोत्सव में शिरकत कर रहे हैं।

अनवरत चल रहे संगीतमय कार्यक्रम

पद्मावतीपुरी धाम पन्ना जी में दशहरा के बाद से मंदिर में लगातार संगीतमयी कार्यक्रम के साथ प्रवचन चल रहे हैं। 108 श्री प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट ने सुन्दरसाथ के लिए सारी व्यवस्था की है। दूर देश से आए श्रद्धालु सुन्दरसाथ जी के लिए भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था की गई है। संत समाज द्वारा लगातार धर्म चर्चा की जा रही है। सभी मंदिरो में पूजा.अर्चना के साथ अन्य कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। सोमवार ०6 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय शरद पूर्णिमा महोत्सव का भव्यता के साथ आयोजन होने जा रहा है। मंदिर ट्रस्ट से आयोजन की सारी व्यवस्था की जा चुकी है। सुबह से मंदिर में प्रवचन के साथ रंगमंचीय कार्यक्रम आयोजित होंगे। रात 11 बजे रास के रमैया की जयकारों के साथ श्री जी की सवारी बंगला जी से रास मंडल जाएगी। विशाल सुन्दरसाथ जी के समूह के साथ श्रीजी की सवारी का भव्य स्वागत होगा जिसकी एक झलक पाने के लिए श्रद्धालु लालायित रहते हैं। प्राणनाथ मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित किए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय शरद पूर्णिमा महोत्सव की सारी तैयारी की गई है लेकिन देश विदेश से आए सुन्दरसाथ के लिए सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन से सहयोग मांगा गया है।

Created On :   6 Oct 2025 2:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story