Panna News: ग्राम सभा में नल-जल योजना प्रबंधन और चंदेलकालीन तालाबों पर हुई चर्चा

ग्राम सभा में नल-जल योजना प्रबंधन और चंदेलकालीन तालाबों पर हुई चर्चा

Panna News: पवई जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत झंझार में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में 3 अक्टूबर को अनिवार्य ग्राम सभा का आयोजन पंचायत क्षेत्र के ग्राम देवरी में किया गया। सभा में ग्राम विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई जिनमें नल-जल योजना प्रबंधन आंगनबाड़ी शौचालय, राशन पर्ची, सीसी रोड तथा सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था प्रमुख रहे। ग्राम सभा में ग्रामीणों ने गांव स्थित तालाब से पानी रिसने की जानकारी साझा की। इस संबंध में पंचायत सचिव सुभाष विश्वकर्मा ने बताया कि तालाब के रिसाव को रोकने हेतु संबंधित जल संसाधन विभाग को पत्र लिखकर आवश्यक प्रबंध कराने का प्रस्ताव ग्राम सभा की ओर से भेजा जाएगा। समर्थन संस्था के जिला स्तरीय समिति सदस्य ज्ञानेन्द्र तिवारी ने पेयजल सिंचाई और पारंपरिक जल स्त्रोतों के संरक्षण पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान 70 वर्षीय ग्रामीण भान सिंह ने बताया कि गांव से लगभग २ किलोमीटर दूर चंदेलकालीन एक प्राचीन तालाब स्थित है जो ऐतिहासिक महत्व रखता है। इसके आसपास बस्ती और मंदिर के अवशेष मौजूद हैं तथा यह तालाब आज भी बारहों महीने पानी संजोकर रखता है। ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सचिव सुभाष विश्वकर्मा ने जानकारी दी कि नल-जल योजना अंतर्गत अब तक 11 हजार रुपये की जलकर राशि एकत्र की जा चुकी है।

जल मित्रों के साथ हुई चर्चा में ग्रामीणों ने जलकर जमा करने पर सहमति जताई। सभा में यह भी बताया गया कि अभी 10 से 12 घरों में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है जिस पर जल जीवन मिशन की तकनीकी टीम ने सुधार कार्य का आश्वासन दिया। ज्ञानेन्द्र तिवारी ने कहा कि समर्थन संस्था जिले के चंदेलकालीन और बुंदेलकालीन तालाबों की जानकारी एकत्र कर उनके जीर्णोद्धार के लिए कार्यरत है। ग्रामीणों ने देवरी स्थित चंदेलकालीन तालाब के जीर्णोद्धार की मांग की। सभा के उपरांत तिवारी ने अपनी टीम और गांव के प्रमुख लोगों के साथ तालाब का निरीक्षण किया तथा गांव की प्राचीन विरासत का अवलोकन किया।

Created On :   6 Oct 2025 12:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story