Panna News: संघ के शाताब्दी वर्ष में रैपुरा में निकला पथ संचलन

संघ के शाताब्दी वर्ष में रैपुरा में निकला पथ संचलन

Panna News: विजयादशमी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में दिनांक ०5 अक्टूबर को रैपुरा ग्राम के नवीन मार्केट टीन शेड में सर्वप्रथम शस्त्र पूजन जो की ग्राम के डॉ. रजनीश शास्त्री द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ विधि विधान से कराया गया। तत्पश्चात जिले से आए सह जिला कार्यवाह विजय पटेल द्वारा संघ शताब्दी वर्ष के बारे में स्वयंसेवकों को उद्बोधन दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि पूज्य डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने 1925 में संघ की स्थापना की थी। उस समय पांच लोग जुड़े थे लेकिन आज लाखों स्वयंसेवकों का संगठन बन चुका है। उन्होंने कहा कि 100वर्षों की यात्रा में कई उतार-चढ़ाव आए फिर भी संघ निरंतर आगे बढ़ता गया। संघ का स्वयंसेवक निस्वार्थ भाव से कार्य करता है।

आगे उन्होंने संघ के पंच परिवर्तन के ऊपर प्रकाश डालते हुए कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण, सामाजिक समरसता, स्वदेशी एवं नागरिक कर्तव्य के बारे में विस्तार पूर्वक स्वयंसेवकों एवं उपस्थित ग्रामवासियों को जानकारी दी। बौद्धिक के बाद रैपुरा ग्राम के मुख्य चौराहों से तीन पंक्तियों में पथ संचलन प्रारंभ हुआ जो की कटनी तिराहा, रानीअवंती बाई चौक से होते हुए शहीद द्वार गेट, हायर सेकेंडरी स्कूल, जैन मंदिर, बड़ी मडिया, चौधरी मोहला, सोनकर मोहल्ला, साहू मोहल्ला से होते हुए चौगाना मोहल्ला, झंडा बाजार से होते हुए नवीन मार्केट टीन शेड के नीचे संपन्न हुआ। घोष की ध्वनि से पूरा नगर गूंज उठा। ग्राम के नागरिको ने संचलन में शामिल स्वयंसेवकों पर जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कार्यक्रम में आए अतिथिगणों एवं स्वयंसेवक लिए स्वल्पाहार का प्रबंध किया गया।

शाहनगर खंड कार्यवाह कैलाश सेन द्वारा कार्यक्रम में पधारे अतिथिगण एवं समस्त ग्रामवासी, मातृशक्ति, स्वयंसेवक, समस्त पुलिस स्टाफ, विद्युत विभाग, पंचायत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, स्वच्छता कर्मी, टेंट व्यवस्था में सहयोग देने वाले समस्त लोगों, पत्रकारगण एवं जिन्होंने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया उन सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर जिला शारीरिक प्रमुख गोविंद रैकवार, जिला बौद्धिक प्रमुख बृजेश यादव एवं शाहनगर खंड संघ चालक पुष्पेंद्र अग्रवाल, मुख्य अतिथि महेश सिंह लोधी ग्राम रूपझिर, खंड कार्यवाह कैलाश सेन, उपखंड कार्यवाह रासुभ अग्रवाल एवं मंच का संचालन दिलीप कुमार प्रजापति, प्रार्थना प्रमुख शशिकांत साकेत एवं मुख्य शिक्षक की भूमिका दिनेश यादव द्वारा निभाई।

Created On :   6 Oct 2025 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story