Panna News: रैपुरा से मोहन्द्रा तक सड़क बनी जानलेवा, गढ्ढों में सड़क खोजते लोग

रैपुरा से मोहन्द्रा तक सड़क बनी जानलेवा, गढ्ढों में सड़क खोजते लोग

Panna News: रैपुरा से मोहन्द्रा तक की मुख्य सडक़ आज ऐसी हालत में पहुंच चुकी है जिसे सडक़ कहना भी अब सवालों के घेरे में है। सडक़ के नाम पर केवल गढ्ढों की श्रृंखला बची है जिसमें वाहन तो दूर पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं। दरअसल तहसील कार्यालय को जिला मुख्यालय से जोडऩे वाली यह सडक़ ध्वस्त हो चुकी है। रैपुरा से तखौरी तिराहे तक दस किलोमीटर की लंबाई में कई फीट चौड़े गढ्ढे पैदल चलने वालों की हालत खराब कर रहे हैं।

गांव से शहर का सफर हो रहा कठिन

इस मार्ग का उपयोग रोज़ाना सैकड़ों ग्रामीण करते हैं स्कूल जाने वाले बच्चे, अस्पताल जाने वाले मरीज, किसान व व्यापारी सभी जो किसी न किसी कार्य से इस मार्ग का उपयोग करते हैं। सभी का इस सडक से गुजरना किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं हैं। दस किलोमीटर की दूरी तय करने में एक घण्टे से ज्यादा का समय लग रहा है।

बारिश ने खोली गुणवत्ता की पोल

हाल ही में हुई बारिश ने सडक़ की खराब गुणवत्ता की पोल खोल दी है। जहां-तहां पानी भरा हुआ है और सडक़ के नीचे की मिट्टी बह जाने से कई हिस्सों पर सडक़ पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। दोपहिया वाहन फिसलने की घटनाएं आम हो गई हैं।

स्थानीय लोगों में आक्रोश

स्थानीय निवासी अजय कहते हैं हम कई बार जनप्रतिनिधियों से शिकायत कर चुके हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। यह सडक़ अब दुर्घटनाओं की वजह बन चुकी है।

पटना निवासी सुनीता बाई कहती हैं बच्चे स्कूल जाने से डरते हैं। रास्ते में गिरना अब रोज़ की बात हो गई है।

प्रशासन की चुप्पी सवालों के घेरे में

यह सडक़ पंचायत और जिला प्रशासन की अनदेखी का शिकार बनी हुई है। मरम्मत की कोई योजना नजऱ नहीं आ रही है और न ही किसी तरह का स्थायी समाधान किया गया है। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द इस सडक़ की मरम्मत हो ताकि आवागमन सुगम हो सके और कोई बड़ा हादसा होने से पहले समस्या का समाधान हो जाए।

इनका कहना है

सडक़ में पैच वर्क होना है बारिश में डामरीकरण के प्लांट बंद होने से समस्या आ रही थी जल्द ही काम शुरू कर सडक़ को दुरुस्त किया जाएगा।

संजय खरे, उपयंत्री लोकनिर्माण विभाग

Created On :   7 Oct 2025 12:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story