Panna News: छत्रशाल महाविद्यालय में नशा मुक्ति हेतु जागरूकता रैली का आयोजन

छत्रशाल महाविद्यालय में नशा मुक्ति हेतु जागरूकता रैली का आयोजन

Panna News: छत्रशाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.डी. चतुर्वेदी के संरक्षण एवं जिला संगठक डॉ. मनोज शुक्ला के निर्देशन में मध निषेध सप्ताह के अंतर्गत आज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों द्वारा नशा मुक्ति व्याख्यान माला एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में बढते नशे के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक करना तथा

युवाओं में नशा मुक्ति के प्रति सकारात्मक संदेश फैलाना था। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पियूषा शर्मा ने नशे के समाजिक, शारीरिक एवं मानसिक प्रभावों पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा युवाओं से नशे से दूर रहने और नशा मुक्ति के अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने का आव्हान किया। स्वप्निल मेश्राम ने कहा कि नशा केवल एक व्यक्ति को नहीं बल्कि पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है। यह युवाओं की ऊर्जा प्रतिभा और भविष्य को नष्ट कर देता है। बृजेंद्र सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा कि अगर हम एक-एक व्यक्ति को जागरुक कर दें तो पूरा समाज बदल सकता है। इसके पश्चात स्वयंसेवको, विद्यार्थियों एवं कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा एक सशक्त जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें स्वस्थ युवा सशक्त भारत जैसे नारे पूरे उत्साह के साथ लगाए गए। साथ ही छात्राओं ने पोस्टर के माध्यम से भी जागरूकता का संदेश दिया और सभी ने मिलकर नशा मुक्ति की शपथ ली।

Created On :   7 Oct 2025 11:28 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story