Panna News: जेके सीमेण्ट की पहल, वनकर्मियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

जेके सीमेण्ट की पहल, वनकर्मियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Panna News: वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह 2025 के अवसर पर जेके सीमेंट पन्ना के सीएसआर एवं इन्वायरनमेंट विभाग द्वारा दक्षिण वनमंडल पन्ना परिसर में वनकर्मियों, उनके परिजनों एवं वन समितियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर यूनिट हेड कपिल अग्रवाल एवं जेके सीमेंट प्रबंधन के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित हुआ जिसका उद्देश्य वन विभाग से जुड़े कर्मियों और उनके परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वन संरक्षक एवं फील्ड डायरेक्टर नरेश यादव के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मंच पर दक्षिण पन्ना वनमंडल अधिकारी अनुपम शर्मा, प्रशिक्षु भारतीय वन सेवा अधिकारी अंशुल तिवारी, काष्ठागार अधिकारी हरि सिंह गौड, मुख्य लिपिक दक्षिण वन मंडल बी.पी. परौंहा, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी प्रकाश खरे तथा जेके सीमेंट की ओर से एचआर हेड अवनेश कुमार गौतम, इन्वायरनमेंट हेड डॉ. सौरभ यादव, सीएसआर हेड मनीष कुमार शर्मा, पराग त्रिपाठी गवर्मेंट एंड इंडस्ट्री अफेयर्स हेड उपस्थित रहे। स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान देने हेतु डॉ. रामजी तिवारी व गाइनोलॉजिस्ट डॉ. सना अंसारी भी उपस्थित रही।

सभी अतिथियों ने इस जनकल्याणकारी पहल की सराहना करते हुए कहा कि जेके सीमेंट का यह प्रयास समाजहित में एक प्रेरणादायी कदम है। स्वास्थ्य शिविर में वन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा उनके परिजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रक्तचाप, शुगर, नेत्र, महिला स्वास्थ्य, सामान्य रोग आदि की जांच कराकर लाभ प्राप्त किया। जेके सीमेंट की डॉक्टर टीम ने सभी जांचों के साथ आवश्यक परामर्श भी प्रदान किया। शिविर से कुल 115 सदस्य लाभाविन्त हुए। 81 लाभान्वितों की रक्त जांच हुई, 37 का ईसीजी टेस्ट हुआ, 11 का एक्सरे हुआ एवं सभी को चिकित्सकीय परामर्श उपरांत नि:शुल्क दवाएं प्रदान की गईं। स्थानीय पत्रकारगणों ने भी इस शिविर में स्वास्थ्य लाभ उठाया। शिविर में सीएसआर टीम से साधना गुप्ता, इन्वायरनमेंट टीम से सुदामा गुप्ता एवं राकेश चौरसिया भी उपस्थित रहे। वहीं जेके हॉस्पिटल नर्सिंग स्टाफ से पंकज तिवारी, अमन विश्वकर्मा व दीपेंद्र तिवारी पूरे समय उपस्थित रहकर चिकित्सा सेवाओं का संचालन करते रहे।

Created On :   7 Oct 2025 12:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story