- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दो पक्षों के बीच हुए विवाद में...
Panna News: दो पक्षों के बीच हुए विवाद में मारपीट, दोनों पक्षो ने दर्ज कराई रिपोर्ट

Panna News: कोतवाली थाना अंतर्गत सिविल लाइन चौकी के ग्राम खजरीकुडार स्थित कोतवालीपुरा में पुरानी रंजिश के चलते ०4 अक्टूबर की शाम दो पक्षों में विवाद बढक़र मारपीट में बदल गया। पुलिस ने दोनों ओर से रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू की है। पहली रिपोर्ट में श्रीमती प्रीति दुबे पति शिवपाल दुबे ने बताया कि शाम करीब 7 बजे वह घर के सामने खड़ी थीं तभी गांव के मनीराम यादव और संजू यादव डंडा लेकर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर संजू यादव ने उनके दाहिने हाथ की भुजा पर डंडे से हमला किया। शोर सुनकर पति शिवपाल दुबे बचाने आए तो मनीराम यादव ने उनके दाहिने पैर के घुटने के नीचे चोट पहुंचाई। बीच-बचाव गांव के कल्याण सिंह और रामदेव यादव ने किया। जाते समय आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। विवाद का कारण कचरा फेंकने की पुरानी रंजिश बताई गई।
पुलिस ने मनीराम यादव व संजू यादव के विरुद्ध बीएनएस की धारा २९६, ११५(२), ३५१(३), ३(५) के तहत मामला दर्ज किया है। दूसरी ओर मनीराम यादव पिता दशरथ यादव उम्र 55 वर्ष निवासी खजरीकुडार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि शाम ०7 बजे पड़ोसी शिवपाल दुबे की गाय उनकी बारी में घुस गई थी। इस पर उन्होंने गाय बांधकर रखने को कहा तो शिवपाल ने गाली-गलौंज करते हुए लाठी मार दी जो उनकी दाहिनी जांघ पर लगी और वह गिर पड़े। शोर सुनकर पत्नी ममता, पुत्र संजू और पड़ोसी अमर पहुंचे और बीच-बचाव किया गया तब जाते समय शिवपाल दुबे ने दोबारा आने पर जान से खत्म करने की धमकी दी। मनीराम को डायल 112 पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी रिपोर्ट पर पुलिस ने शिवपाल दुबे के विरुद्ध बीएनएस की धारा २९६, ११५(२), ३५१(३) के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   7 Oct 2025 12:01 PM IST