Panna News: मजदूरी तबके के लोगों के लिए भारी-भरकर बिजली बिल बना मुसीबत

मजदूरी तबके के लोगों के लिए भारी-भरकर बिजली बिल बना मुसीबत

Panna News: अमानगंज के समीपस्थ ग्राम पंचायत द्वारी में इन दिनों मजदूरी करके अपना जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए बिजली के बिल एक बडी समस्या बन गए हैं। जहां पहले बिल सिर्फ 200 से 300 रुपये तक आता था वहीं इस बार यह अचानक बढकर एक हजार से डेढ़ हजार रुपये तक पहुंच गया है। बिजली के इन भारी-भरकम बिलों ने गरीब परिवारों की कमर तोड दी है और उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वह इतना बडा बिजली बिल आखिर कैसे चुकायें। द्वारी के दहायत मोहल्ला और पान मोहल्ला में रहने वाले कई उपभोक्ताओं ने अपनी पीडा साझा की है। यहां के निवासी शिवचरण दहायत, सीताराम नामदेव, हाकम सिंह ठाकुर, प्रीतम पाल, बसंत पाल, प्रागी पाल जैसे लोगों ने बताया कि उनके घरों में बिजली की खपत काफी कम है बावजूद इसके इतना अधिक बिल आना समझ से बाहर है।

उन्होंने इस संबंध में बिजली विभाग में शिकायत भी दर्ज कराई लेकिन अभी तक उनकी समस्या का कोई संतोषजनक समाधान नहीं किया गया है। विभाग की ओर से कोई कार्रवाई न होने के कारण इन परिवारों में भारी रोष है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 100 यूनिट तक की खपत पर मात्र 100 रुपये का बिल आता है। ऐसे में द्वारी ग्राम पंचायत के इन मजदूरों के बिजली बिल में हुई इतनी बडी वृद्धि विभागीय लापरवाही की ओर इशारा करती है। इन गरीब परिवारों की मांग है कि बिजली विभाग जल्द से जल्द उनके बिलों की जांच करे और समस्या का उचित निराकरण करे ताकि वह आर्थिक संकट से उबर सकें।

Created On :   8 Oct 2025 1:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story