- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अखिल भारतीय व्यापारी संघ के अध्यक्ष...
Panna News: अखिल भारतीय व्यापारी संघ के अध्यक्ष अल्पप्रवास पर पहुंचे रैपुरा

Panna News: अखिल भारतीय व्यापारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतीया एवं उपाध्यक्ष रमेश गुप्ता अल्प प्रवास पर मंगलवार को रैपुरा पहुंचे। इस दौरान पन्ना जिले के व्यापारी संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में पन्ना जिले की प्रत्येक तहसील से व्यापारी संगठन के सदस्य रैपुरा पहुंचे थे। कार्यक्रम में व्यापारियों को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय व्यापारी संघ के अध्यक्ष बी.सी. भरतीया ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि व्यापारियों को हम आर्थिक रूप से व्यापार में आगे कैसे लाए। उनके व्यापार में आधुनिकता लाने, पारंपरिक मूल्यों को बनाए रखते हुए व्यापार के लिए माहौल तैयार करने, नए कंप्लीटेशन के आने से व्यापार में बने रहने पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सीमित पूंजी में कैसे बाजार में बने रहना एवं ग्राहक को अपना बनाए रखना जैसी चुनौतियों से व्यापारियों को ऊपर आना है। उन्होंने सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी व्यापारियों को मिलने वाले 5 करोड़ तक के लोन के लिए गारंटी सुनिश्चित की है। उन्होंने बैंक के साथ व्यापारियों को समरसता बनाए रखने का आग्रह किया जिससे व्यापार में पूंजी की व्यवस्था की जा सके। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे व्यापारियों को इनकम टैक्स भरने का आग्रह किया जिससे व्यापारियों को बैंक से ऋण में आसानी हो सके। इंश्योरेंस का प्लान भी व्यापारियों को सीखना चाहिए। व्यापारी की बचत पैसे कैसे बनाए यह बातें व्यापारी को समझनी होगी जिससे उसका आधुनिक तौर पर व्यापार आगे बढ़ सके।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में जीएसटी में बदलाव एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है जिससे ग्राहकों के साथ व्यवसायियों को भी लाभ मिलेगा। इस दौरान कैट जिलाध्यक्ष पन्ना मनोज केसरवानी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि छोटे-छोटे व्यापारी भी आगे आयें और संघ से जुडे जिससे उन्हें हर तरह के लाभ मिल सकें। इस दौरान कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सागर संभाग प्रभारी संजय अग्रवाल, संभागीय अध्यक्ष सागर नितेश गुप्ता, पन्ना जिला प्रभारी मनीष दोसाज, पूर्व जिला अध्यक्ष अनूप मोदी, जिला उपाध्यक गोपाल बरसैंया, जिला कोषाध्यक नरेश शिवहरे, पन्ना नगर अध्यक्ष संजेश शर्मा, जिला सचिव योगेश जडिया, जिला कार्यकारणी सदस्य उमेश सोनी, रैपुरा इकाई अधिक सतीश अग्रवाल, मुन्ना मोदी, लकी चौरसिया, प्रशांत चौरसिया, सुशांत चौरसिया, सुखराम लोधी, दीनदयाल शर्मा, राजीव खरे सहित कई गणमान्य नागरिक एवं व्यापारीगण उपस्थित रहे।
Created On :   8 Oct 2025 1:14 PM IST