- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- इस्लामपुर शहर का बदलेगा नाम,...
Mumbai News: इस्लामपुर शहर का बदलेगा नाम, सीबीएसई पाठ्यक्रम में शामिल होगा शिवाजी महाराज का इतिहास

- सीबीएसई पाठ्यक्रम में शामिल होगा शिवाजी महाराज का इतिहास
- सामग्री खरीदने की अनियमितता की करेंगे जांच - लोढा
- मादाम कामा छात्रावास की होगी औचक जांच, उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री पाटील ने दी जानकारी
Mumbai News. सांगली जिले के इस्लामपुर शहर का नाम बदलकर ईश्वरपुर किया जाएगा। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने शुक्रवार को विधानसभा में एक निवेदन में बताया कि सरकार ने इस्लामपुर शहर का नाम ईश्वरपुर करने को मंजूरी दे दी है। अब यह प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा। भुजबल ने कहा कि गांव और शहरों का नाम बदलने का अधिकार केंद्र सरकार को है। केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार इस्लामपुर का नाम बदलकर ईश्वरपुर करने का प्रस्ताव राज्य सरकार की सिफारिश के साथ केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। इस अवसर पर मंत्री भुजबल ने यह भी बताया कि केंद्र सरकार द्वारा इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद इस्लामपुर का नाम बदलकर ईश्वरपुर कर दिया जाएगा।
सीबीएसई पाठ्यक्रम में शामिल होगा शिवाजी महाराज का इतिहास
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के कक्षा सातवीं से दसवीं तक के पाठ्यक्रमों में छत्रपति शिवाजी महाराज का विस्तृत इतिहास को शामिल करने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह किया जाएगा। विधान परिषद में प्रदेश के स्कूली शिक्षा राज्य मंत्री पंकज भोयर ने यह आश्वासन दिया। शुक्रवार को प्रश्नकाल में निर्दलीय विधायक सत्यजीत तांबे ने इस बारे में सवाल पूछा था। तांबे ने कहा कि मेरे द्वारा पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में सरकार ने बताया कि कक्षा पहली से बारहवीं तक के सीबीएसई पाठ्यक्रम में शिवाजी महाराज के इतिहास को केवल 68 शब्दों में शामिल किया गया है। इस पर भोयर ने कहा कि शिवाजी महाराज के इतिहास को सीबीएसई पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री दादाजी भुसे ने पत्र व्यवहार किया है। यदि जरूरत पड़ी तो मैं भी दिल्ली में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात करूंगा।
सामग्री खरीदने की अनियमितता की करेंगे जांच - लोढा
राज्य के व्यवसाय शिक्षा व प्रशिक्षण निदेशालय में सामग्री खरीदने में हुई 100 करोड़ रुपए की अनियमितता के आरोपों की गहराई से जांच की जाएगी। विधान परिषद में राज्य के कौशल्य, रोजगार व उद्यमिता विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढा ने यह आश्वासन दिया। सदन में भाजपा विधायक दादाराव केचे और कांग्रेस विधायक अभिजीत वंजारी ने इस बारे में सवाल पूछा था। इसके जवाब में लोढा ने कहा कि लोकायुक्त ने इस मामले की हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज के माध्यम से जांच करने के लिए निर्देश दिए हैं। इसके अनुसार जांच के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है।
मादाम कामा छात्रावास की होगी औचक जांच, उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री पाटील ने दी जानकारी
मुंबई विश्वविद्यालय के नरिमन पॉइंट स्थित मादाम कामा छात्रावास में छात्राओं के लिए उपलब्ध सुविधा और व्यवस्था की औचक जांच की जाएगी। इसके लिए विधायकों की छह सदस्यीय समिति गठित की जाएगी। विधान परिषद में राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटील ने यह जानकारी दी। शुक्रवार को शिवसेना (उद्धव) के विधायक मिलिंद नार्वेकर और शिवसेना (शिंदे) की विधायक मनीषा कायंदे ने इस बारे में सवाल पूछा था। इसके जवाब में पाटील ने कहा कि मुंबई विश्वविद्यालय के नरिमन पॉइंट के अलावा के सांताक्रूज स्थित कालीना के छात्रावास की भी जांच की जाएगी। पाटील ने कहा कि मुंबई विश्वविद्यालय के कालीन परिसर में 600 एकड़ जमीन है। इसलिए इसके विकास के लिए विस्तृत योजना तैयार की जाएगी। इससे साल 2036 में होने वाले ओलंपिक में कोई एक खेल मुंबई विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित किया जा सकेगा।
Created On :   18 July 2025 9:27 PM IST