- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- फडणवीस का उद्धव को पहले साथ आने का...
सियासी गणित: फडणवीस का उद्धव को पहले साथ आने का ऑफर, इसके बाद मुलाकात - क्या है मामला

- फड़णवीस का उद्धव को पहले साथ आने का ऑफर
- बुधवार को ऑफर दिया गुरुवार को सीधी मुलाकात
Mumbai News. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को विधान परिषद में शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे को सत्ता पक्ष के साथ आने का ऑफर दिया था। इसके अगले ही दिन यानि गुरुवार को उद्धव मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात करने पहुंच गए। ऐसे में उद्धव और फडणवीस की मुलाकात ने महाराष्ट्र की राजनीति में एक नई हलचल पैदा कर दी है। उद्धव गुट का कहना है कि ठाकरे ने फडणवीस और विधान परिषद के सभापति राम शिंदे को 'हिंदी अनिवार्य क्यों हैं' एक पुस्तिका भेंट करने के लिए मुलाकात की थी। हालांकि सूत्रों का कहना है कि उद्धव और फडणवीस ने लगभग 20 मिनट तक आपस में अलग से भी चर्चा की। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि दोनों नेताओं की मुलाकात में विधानसभा में विपक्ष के नेता के पद पर नियुक्ति करने को लेकर बातचीत हुई।
बुधवार को ऑफर दिया गुरुवार को सीधी मुलाकात
विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे के विदाई भाषण के मौके पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को साथ आने का सीधा ऑफर दिया था कि हमारा साल 2029 तक विपक्ष में जाने का कोई इरादा नहीं है। अगर आप हमारे साथ आना चाहते हैं तो आ सकते हैं। फडणवीस के सीधे ऑफर के बाद राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। अभी इन चर्चाओं पर विराम भी नहीं लगा था कि गुरुवार को उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात करने के लिए विधान परिषद के सभापति राम शिंदे के कार्यालय में पहुंच गए। खबर है कि इस मुलाकात के दौरान उद्धव गुट के कई नेता भी मौजूद रहे।
मुलाकात में क्या हुआ?
खबर है कि उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस और सभापति राम शिंदे को 'हिंदी अनिवार्य क्यों है' इस शीर्षक से लिखी हुई एक पुस्तिका भेंट की। इस पुस्तिका में हिंदी सख्ती को लेकर समाचार चैनल और अखबारों के संपादक क्या सोचते हैं, उनके लेख को शामिल किया गया है। हालांकि उद्धव और फडणवीस की एक अलग से भी मुलाकात हुई, जिसमें आदित्य ठाकरे भी मौजूद रहे। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में विधानसभा में विपक्ष के नेता के पद पर नियुक्ति को लेकर भी चर्चा हुई।
Created On :   17 July 2025 10:12 PM IST