- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- देवेंद्र फडणवीस ने कहा -...
Mumbai News: देवेंद्र फडणवीस ने कहा - कार्यकर्ताओं की जगह अगर आतंकी आ जाते तो क्या होता

- विधानमंडल के अगले सत्र से सिर्फ विधायकों, निजी सहायकों और अधिकारियों को मिलेगा प्रवेश
- उद्धव गुट के विधायक ने गुरूवार को अपने बर्ताव पर मांगी माफी
Mumbai News. विधान भवन परिसर में गुरुवार को भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर और राकांपा (शरद) विधायक जितेंद्र आव्हाड के पदाधिकारियों के बीच हुई हाथापाई पर विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कड़ा अज्ञान लिया है। शुक्रवार को नार्वेकर ने सदन में इस घटना पर दुख जताते हुए इसे लोकतंत्र के लिए शर्मसार बताया। नार्वेकर ने स्पष्ट किया कि विधानमंडल के अगले सत्र से केवल दोनों सदनों के सदस्यों, उनके निजी सहायकों और सरकारी कर्मचारियों को ही विधान परिसर में प्रवेश की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि आगंतुकों को विधान भवन परिसर में भी अनुमति नहीं दी जाएगी। नार्वेकर ने यह भी स्पष्ट किया कि विधानमंडल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में घटना की जांच की गई है और उनकी प्राथमिक रिपोर्ट प्राप्त हो गई है।
नार्वेकर ने कहा कि विधानमंडल की उच्च परंपराओं का पालन करना हमारा संवैधानिक दायित्व है। विधानमंडल सहित सभी संस्थाएं संविधान द्वारा निर्मित हैं। विधानमंडल के सदस्य के रूप में शपथ लेते हुए कहते हैं कि मैं विधि द्वारा स्थापित संविधान के प्रति आस्था और निष्ठा की शपथ लेता हूँ। इसलिए हम सभी को इसका गंभीरता से पालन करना चाहिए। नार्वेकर ने कहा कि अब अगले सत्र से केवल सदस्यों, उनके अधिकृत निजी सहायकों और सरकारी अधिकारियों को ही विधानमंडल परिसर में प्रवेश की अनुमति होगी। किसी अन्य आगंतुक को अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि मंत्रियों द्वारा विधान भवन में विभिन्न बैठकें आयोजित की जाती हैं। मैं मंत्रियों को सलाह देता हूं कि मंत्री मंत्रालय स्थित अपने कक्षों में ही ब्रीफिंग और बैठकें आयोजित करें। अत्यंत असाधारण परिस्थितियों में विधानसभा अध्यक्ष और विधान परिषद के सभापति की अध्यक्षता वाली समिति की अनुमति के बिना मंत्रियों को विधान भवन में बैठकें आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। नार्वेकर ने कहा कि मारपीट करने वाले दोनों लोगों ने विशेष अधिकारों का हनन किया है लिहाजा इस मामले को मैं विशेषाधिकार समिति को सौंप रहा हूं।
दो कार्यकर्ताओं की जगह अगर आतंकी आ जाते तो... - देवेंद्र फडणवीस
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अंतिम सप्ताह की चर्चा पर जवाब देते हुए विधानसभा में कहा कि विधान भवन में गुरूवार को जो घटना हुई वह काफी शर्मनाक है। फडणवीस ने कहा कि इस तरह की घटनाओं के जरिए हम राज्य की 14 करोड़ जनता को क्या संदेश दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि इस घटना पर जितेंद्र आव्हाड और गोपीचंद पडलकर ने माफी मांगी है लेकिन मेरा मानना है कि विधान भवन में विधानमंडल के अगले सत्र में विधायकों, अधिकारियों के आलावा और कोई नहीं आना चाहिए। फडणवीस ने कहा कि खैर यहां तो एक-दो लोग विधान भवन में आ गए लेकिन अगर इनकी जगह कोई आतंकवादी आ जाता तो ये किसकी जिम्मेदारी होती। विधान भवन के अधिकारियों को अब ऐसी व्यवस्था बनानी पड़ेगी कि बगैर पहचान पत्र पहने विधान भवन में कोई घूमता नजर नहीं आए। फडणवीस ने कहा कि इस घटना के लिए मैं विशेष तौर पर विधानसभा अध्यक्ष से माफी मांगता हूं।
उद्धव गुट के विधायक ने गुरूवार को अपने बर्ताव पर मांगी माफी
शिवसेना (उद्धव) के विधायक भास्कर जाधव ने गुरूवार को उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बयान पर उन्हें सदन में बोलने की इजाजत नहीं मिलने के बाद विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को अपशब्द कहने के मामले में शुक्रवार को माफी मांग ली। मंत्री आशीष शेलार और शंभूराज देसाई ने भास्कर जाधव और आदित्य ठाकरे से उनके बर्ताव पर माफी मांगने की मांग थी।
Created On :   18 July 2025 9:07 PM IST