विधानसभा: मंत्रियों - अधिकारियों के हनी ट्रैप में फंसने का पेन ड्राइव नाना ने दिखाया

मंत्रियों - अधिकारियों के हनी ट्रैप में फंसने का पेन ड्राइव नाना ने दिखाया
  • हनी ट्रैप में फंसने का पेन ड्राइव नाना पटोले ने विधानसभा में दिखाया
  • मंत्रियों से लेकर अधिकारियों के फंसने का मामला
  • उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बोले कड़ी कार्रवाई करेंगे

Mumbai News. मुंबई से लेकर नाशिक तक फैले हनी ट्रैप का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और विधायक नाना पटोले ने गुरुवार को विधानसभा में हनी ट्रैप का मुद्दा उठाते हुए पेन ड्राइव हवा में लहराया। पटोले ने कहा कि राज्य के मंत्री से लेकर कई विधायक और अधिकारी इस हनी ट्रैप में फंसे हुए हैं, लेकिन सरकार इस मुद्दे पर बात नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि इस हनी ट्रैप के जरिए राज्य सरकार के कुछ गोपनीय दस्तावेज भी लीक हुए हैं। मामला सदन में उठने के बाद भी सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पटोले के आरोपों पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया। इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने राज्य सरकार से विधानमंडल के इस मानसून सत्र के समाप्त होने से पहले जवाब देने का भी आदेश दिया।

पटोले ने विधानसभा में दिखाया पेन ड्राइव

नाना पटोले ने प्वाइंट ऑफ इंफॉर्मेशन के दौरान विधानसभा में मुद्दा उठाते हुए कहा कि उन्होंने बुधवार को भी हनी ट्रैप का मुद्दा विधानसभा में उठाया। लेकिन सरकार ने इसको गंभीरता से नहीं लिया है। पटोले ने गुरुवार को अपने हाथ में पेन ड्राइव लेकर सदन में विधानसभा अध्यक्ष की ओर दिखाते हुए कहा कि जब हनी ट्रैप के मामले में राज्य के मंत्री से लेकर विधायक और अधिकारी फंसे हुए हैं तो ऐसे में इस संवेदनशील प्रकरण पर सरकार को जवाब देने की जरूरत है। पटोले ने कहा कि मेरे पास मंत्रियों समेत अधिकारियों के नाम हैं लेकिन वह किसी को बेइज्जत नहीं करना चाहते। हालांकि सरकार को इस पर कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है।

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पटोले के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और इसका संज्ञान भी लिया है। शिंदे ने कहा कि इस मामले में कड़े कदम उठाए जाएंगे। उधर विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने पटोले को सदन में आश्वासन देते हुए कहा कि शुक्रवार को विधानमंडल के मानसून सत्र का आखिरी दिन है। सत्र समाप्त होने से पहले सरकार पटोले द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब दे।

Created On :   17 July 2025 9:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story