Shahdol News: एनसीसी, एनएसएस, सिविल डिफेंस व सेवानिवृत्त सैनिक होंगे शामिल

एनसीसी, एनएसएस, सिविल डिफेंस व सेवानिवृत्त सैनिक होंगे शामिल
  • नागरिकों की सुरक्षा के लिए तैयार होगा दल
  • अस्पताल में रक्त की उपलब्धता बनाए रखने के लिए रक्तदाताओं का चिन्हित किया जा रहा है।
  • जिला स्तर पर नागरिक सुरक्षा नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

Shahdol News: केंद्र व राज्य सरकार से मिले निर्देशों को मानें तो युद्ध जैसे हालात अभी टले नहीं हैं और निर्देश के पालन में जिले में किसी भी दुर्घटना अथवा आपदा प्रबंधन से निपटने के लिए शासकीय अमले के साथ-साथ स्वयं सेवी दलों की टीम भी तैयार की जा रही है। पहले चरण में एनसीसी, एनएसएस, सिविल डिफेन्स से जुड़े लोगों तथा स्वयंसेवी लोगों के दल तैयार किए जा रहे हैं, सेवा निवृत्त सैनिक भी शामिल हैं। इनकी सहमति के बाद प्रशिक्षण दिया जाएगा।

नागरिक सुरक्षा को लेकर सोमवार को आयोजित बैठक में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने कहा कि आम नागरिक की सुरक्षा जिला प्रशासन का सर्वोच्च प्राथमिकता वाला कार्य है। इसके लिए जहां हमें जिले में उपलब्ध संसाधनों का आकलन करके उन्हें व्यवस्थित करना होगा, वहीं आम नागरिकों को जागरूक करके उन्हें इन परिस्थितियों में क्या करना है क्या नहीं करना है की जानकारी देनी होगी।

पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने कहा कि किसी भी तरह की दुर्घटना अथवा आपदा की स्थिति में कंट्रोल रूम में सूचना देवें। आवश्यक चिकित्सा व्यवस्थाएं, ऑक्सीजन व रक्त की पर्याप्त उपलब्धता स्वास्थ्य संस्थानों में सुरक्षा कर्मियों के तैनाती, मॉक ड्रिल, साफ सफाई, फायर ब्रिगेड आदि के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

इन बातों पर ध्यान

अस्पताल में रक्त की उपलब्धता बनाए रखने के लिए रक्तदाताओं का चिन्हित किया जा रहा है।

सोशल मीडिया में आने वाली भ्रामक एंव तथ्यहीन खबरों से सावधान रहने और अंजान लिंक को टच नहीं करने की समझाइश देते हुए बताया जा रहा है कि यह साईबर अटैक भी हो सकता है।

जिला स्तर पर नागरिक सुरक्षा नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। किसी भी तरह की अफवाह या घटना, दुर्घटना की जानकारी जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम के मोबाईल नंम्बर 7049156289 तथा 7587636128 है। होम गार्ड कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम का लैण्ड लाईन नम्बर 07652-240324 पर दी जा सकती है।

जिले के औद्योगिक संस्थानों जैसे ओपीएम, एसईसीएल, रिलायंस तथा बाणसागर डैम में सुरक्षा के सभी ऐतिहाती कदम उठाने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं।

Created On :   13 May 2025 4:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story