- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- संभागीय मुख्यालय शहडोल में बेहतर...
Shahdol News: संभागीय मुख्यालय शहडोल में बेहतर ट्रेन सुविधा को लेकर उदासीन जनप्रतिनिधि

- रेल सुविधाओं में उपेक्षा बड़ी समस्या
- रेलवे स्टेशन में वाशिंग पिट का निर्माण, जिससे ट्रेनें शहडोल से बनकर दूसरी शहरों तक चल सके।
- रेलवे स्टेशन शहडोल में प्लेटफार्म क्रमांक एक से दो व तीन तक जाने के लिए रैंप की सुविधा नहीं है।
Shahdol News: संभाग मुख्यालय शहडोल में रेल सुविधाओं के मामले में उपेक्षा यात्रियों के लिए बड़ी समस्या बनती जा रही है तो इसका सीधा नुकसान औद्योगिक निवेश पर भी पड़ रहा है। महानगरों तक ट्रेन की सीधी कनेक्टिविटी से लेकर छोटे शहरों तक उपयुक्त टाइमिंग में ट्रेन सुविधा नहीं होने से यात्री परेशान हैं। यात्रियों का यह भी कहना है कि ट्रेन सुविधा के मामले में जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैये के कारण भी नुकसान हो रहा है।
शहडोल की प्रमुख मांग
>> रेलवे स्टेशन में वाशिंग पिट का निर्माण, जिससे ट्रेनें शहडोल से बनकर दूसरी शहरों तक चल सके।
>> शहडोल संभाग को मुंबई के लिए सीधी ट्रेन की सुविधा मिले, इसके लिए अंबिकापुर-मुंबई ट्रेन चलाने की मांग।
>> ट्रेन क्रमांक 18235 भोपाल-बिलासपुर पैंसेजर को इतवारी तक विस्तार। जिससे शहडोल संभाग के चंदिया से वेंकटनगर स्टेशन तक के यात्रियों को नागपुर के लिए ओवरनाइट ट्रेन की सुविधा मिल सके।
अमृत भारत स्टेशन रंगरोगन तक सीमित, प्लेटफार्म एक में नहीं हुई फ्लोरिंग
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अमृत भारत स्टेशन से प्रवेश द्वार को भव्य बनाने के साथ ही वाहनों की पार्किंग व दूसरे कार्यों की कार्ययोजना तो बनाई गई, लेकिन पांच साल पहले से स्वीकृत प्लेटफार्म क्रमांक एक पर फ्लोरिंग का कार्य अब तक प्रारंभ नहीं हुआ। इस कारण प्लेटफार्म क्रमांक एक पर गिट्टी के कारण कचरे की सफाई नहीं होने से ट्रेन के इंंतजार में बैठे यात्रियों को परेशानी हो रही है।
स्टेशन में रैंप न होने से समस्या, सांसद का प्रयास भी बेअसर
रेलवे स्टेशन शहडोल में प्लेटफार्म क्रमांक एक से दो व तीन तक जाने के लिए रैंप की सुविधा नहीं है। इससे सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्ग और मरीज यात्रियों को होती है। परिजन ऐसे यात्रियों को कंधे पर उठाकर दूसरे प्लेटफार्म तक ले जाते हैं। रैंप की सुविधा को जरूरी बताते हुए सांसद हिमाद्री सिंह रेलमंत्री से दो बार मुलाकात कर मांग रख चुके हैं। इसके बाद भी स्थिति स्पष्ट नहीं है कि रैंप कब तक बनकर तैयार होगा।
इस बारे में रेलवे के अधिकारी भी स्पष्ट रूप से कुछ भी बताने से बच रहे हैं। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अब्दुल गफूर ने डीआरएम को पत्र लिखकर शहडोल अंचल में जरुरी सुविधाओं की मांग की है।
Created On :   2 May 2025 5:38 PM IST