- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- ध्वस्त होते जा रहे पोनांग तालाब में...
Shahdol News: ध्वस्त होते जा रहे पोनांग तालाब में कराए गए करोड़ों रुपए के सौंदर्यीकरण के कार्य

- सुरक्षा को लेकर सवाल, जल संरक्षण अभियान में भी हो रही अनदेखी
- पोनांग तालाब को आकर्षक बनाने के साथ ही उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी नगरपालिका की है।
- गौरतलब है, कि शहर के बीच में स्थित पोनांग तालाब के सौंदर्यीकरण के कार्य को नगरपालिका ने अपनी प्राथमिकताओं में रखा है।
Shahdol News: शहर के ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व वाले पांच तालाबों के समूह पोनांग तालाब लगता है नगरपालिका व प्रशासन सुध लेना ही भूल गए हैं। तभी तो उक्त स्थल के सौंदर्यीकरण को लेकर कराए गए करोड़ों रुपए के कार्य धीरे-धीरे ध्वस्त होते जा रहे हैं। मंदिर से लगे हुए तालाब की मेढ़ को सुरक्षित करने के लिए नगरपालिका द्वारा जो सीमेंट के पोल लगवाए गए थे, वे जमीन पर गिर चुके हैं।
कहा जा रहा है कि सीमेंट के पोल में फिनिसिंग कर एरिया को सुरक्षित कराना था, लेकिन कार्य के कुछ महीनों में ही वे जमीन पर आ गए। इसके अलावा मेढ़ के चारों ओर छोटे-छोटे चीप के आकार के पेवर ब्लाक लगवाए गए थे, वे भी अपने जगह से हिलने लगे हैं।
संरक्षण को लेकर लापरवाही
पोनांग तालाब को आकर्षक बनाने के साथ ही उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी नगरपालिका की है। लेकिन उसके द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। तालाबों की साफ-सफाई के साथ उसके रखरखाव की अनदेखी किए जाने से मवेशियों का डेरा बना रहता है। यही नहीं शाम के समय अवांछित तत्वों का डेरा भी वहां लगने लगता है। शराब आदि की खाली बोतलें इर्द-गिर्द पड़ी देखी जा सकती हैं।
कब तक बनेगा पिकनिक स्पॉट
गौरतलब है, कि शहर के बीच में स्थित पोनांग तालाब के सौंदर्यीकरण के कार्य को नगरपालिका ने अपनी प्राथमिकताओं में रखा है। पांच तालाबों में से घिरे एरिया में प्राकृतिक सुंदरता देखने लायक होती है। नागरिकों का कहना है कि यदि नगरपालिका द्वारा मेढ़ों के किनारे कुर्सियां आदि लगवा दे और पेवर ब्लाक का कार्य करा दे शहर का सबसे सुंदर पिकनिक स्पॉट बन सकता है।
Created On :   2 May 2025 5:20 PM IST