नशा मुक्ति अभियान: रायसेन पुलिस व रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय का संयुक्त आयोजन नशा मुक्ति अभियान

रायसेन पुलिस व रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय का संयुक्त आयोजन नशा मुक्ति अभियान
  • नशे से दूरी है ज़रूरी अभियान के अंतर्गत निकाली जागरुकता रैली, किया विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
  • ड्राइवर्स को बताए नशे के नुकसान, नशा छोड़ने की दिलाई शपथ

भोपाल। रायसेन पुलिस और रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, रायसेन की राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा मिलकर 'नशे से दूरी, है ज़रूरी' थीम पर एक सप्ताहव्यापी नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के पहले दिन जागरूकता रैली, व्याख्यान, पोस्टर मेकिंग तथा रील्स मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों तथा ड्राइवर्स ने सक्रिय सहभागिता की। साथ ही गोद ग्राम हिनोती में जागरूकता रैली निकालकर व घर-घर जाकर लोगों से नशे से दूर रहने की अपील की गई। इसके साथ ही पोस्टर मेकिंग व रील्स मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी को शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रवि प्रकाश दुबे, कुलसचिव डॉ संगीता जौहरी व रायसेन जिले के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडेय के संदेशों का प्रसारण भी किया गया।

व्याख्यान में नशा मुक्ति पर बनी फिल्म दिखाते हुए विश्वविद्यालय के एनसीसी अधिकारी सब लेफ्टिनेंट मनोज सिंह मनराल ने अपने उद्बोधन में कहा कि नशा केवल व्यक्ति की सेहत ही नहीं, उसके पूरे परिवार की खुशियों को छीन लेता है। नशे से दूरी बनाकर न सिर्फ हम खुद को बेहतर बना सकते हैं, बल्कि समाज के लिए भी एक सकारात्मक उदाहरण बन सकते हैं। उन्होंने ड्राइवर्स और कर्मचारियों को नशे से होने वाले आर्थिक नुकसान को समझाते हुए बताया कि अगर वे नशे पर खर्च होने वाले पैसे की बचत करें तो उसका उपयोग परिवार और भविष्य को संवारने में किया जा सकता है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि आज ही एक दृढ़ संकल्प लें और नशे से मुक्ति की ओर पहला कदम बढ़ाएं।

वहीं मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए कार्यक्रम अधिकारी गब्बर सिंह ने कहा कि नशा पीढ़ियां बर्बाद कर देता है। आज जो लोग सोचते हैं कि हम तो मामूली सा नशा करते हैं वो लोग यह भूल जाते हैं कि हर एक चीज़ की विरासत आगे की पीढ़ी तक जाती है यह नशा भी उनकी आगे की पीढ़ी तक अपने विकराल रूप में जाएगा इसलिए यदि आप चाहते हैं कि आपके बच्चों का भविष्य बेहतर बने तो आज ही खुद के लिए न सही तो अपने बच्चों के लिए ही सही नशे का त्याग करिए । नशे की गिरफ्त इंसान को इंसान नहीं रहने देती। नशे की लत में फंसा व्यक्ति कब दूसरी बुरी लतों में फंसता चला जाता है पता ही नहीं चलता ऐसा व्यक्ति धन, मान सम्मान सब गंवा देता है और समाज में उसकी स्थिति अत्यंत दयनीय हो जाता है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पीआरओ विजय प्रताप सिंह, एनसीसी इंस्ट्रक्टर दुर्गा वर्मा, स्वयंसेवक रिपांश कुमार, राधिका पटेल, सत्यम कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।

Created On :   23 July 2025 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story