रेजिडेंशियल समर कैंप: स्कोप डिफेंस एकेडमी द्वारा एनडीए एस्पायरेंट्स के लिए आयोजित रेजिडेंशियल समर कैंप का हुआ भव्य समापन

स्कोप डिफेंस एकेडमी द्वारा एनडीए एस्पायरेंट्स के लिए आयोजित रेजिडेंशियल समर कैंप का हुआ भव्य समापन

भोपाल। स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के अंतर्गत स्कोप डिफेंस एकेडमी द्वारा एनडीए एस्पायरेंट्स के लिए 7 दिवसीय रेजिडेंशियल समर कैंप का भव्य समापन समारोह रविवार को आयोजित किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों के लिए कैंप फायर, आर्मी बैंड परफॉर्मेंस एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसमें 30 प्रतिभागी छात्र अपने माता-पिता एवं परिवार के साथ शामिल हुए और सफलता पूर्वक समर कैंप पूरा करने के लिए सर्टिफिकेट प्राप्त किए।

इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों में स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के कुलगुरू डॉ. विजय सिंह, कुलसचिव डॉ. सितेश कुमार सिन्हा, स्कोप डिफेंस एकेडमी के डायरेक्टर मेजर जनरल (रिटा.) श्याम श्रीवास्तव एवं फैकल्टी ऑफ साइंस के डीन डॉ. सत्येंद्र खरे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में अपने वक्तव्य में कुलगुरू डॉ. विजय सिंह ने छात्रों को समर कैंप को सफलता पूर्वक पूरा करने के लिए बधाई दी और आगे एनडीए की तैयारी के लिए शुभकामनाएं दीं। वहीं कुलसचिव डॉ. सितेश कुमार सिन्हा ने अपने वक्तव्य में स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी की कौशल विकास की प्रतिबद्धता को दोहराया और कहा कि हम आगे भी इस तरह के प्रयास करते रहेंगे जिससे छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार किया जा सके।

कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक रिटायर्ड मेजर जनरल श्याम श्रीवास्तव ने बताया कि इस समर कैंप के तहत एनडीए एस्पायरेंट्स को पर्सनेलिटी डेवलपमेंट, फिजिकल फिटनेस, एसएसबी समेत एनडीए की संपूर्ण तैयारी कराई गई है। इसमें छात्रों को सुबह से लेकर शाम तक विभिन्न कठिन एक्सरसाइज एवं टास्क कराए गए जिससे वे डिफेंस के लिए मानसिक एवं शारीरिक रूप से तैयार हो सकें।

Created On :   20 May 2025 1:41 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story