- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी ने...
वेब 3.0 ऑफलाइन बूटकैंप: स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी ने ग्रीक ऑफ गुरुकुल के विशेषज्ञों के साथ मिलकर वेब 3.0 पर ऑफलाइन बूटकैंप किया आयोजित

भोपाल। स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी (एसजीएसयू) ने गीक्स ऑफ गुरुकुल के सहयोग से वनमाली सभागार में वेब 3.0 तकनीकों पर एक ऑफलाइन बूटकैंप आयोजित किया है। यह कार्यक्रम बी.टेक और एम टेक के छात्रों को वेब 3.0, ब्लॉकचेन, एआईऔर मशीन लर्निंग जैसी अत्याधुनिक तकनीकों में प्रशिक्षण और विशेषज्ञों द्वारा जानकारी के लिए आयोजित किया गया था। इस अवसर पर आईआईटी एलुम्नाय प्रो. निस्चल,प्रो. खुशबू और श्री अजय बतौर वक्ता कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम में गीक्स ऑफ गुरुकुल के सह-संस्थापक और IIT गुवाहाटी के पूर्व छात्र अजय सर ने बताया, “हमारे प्रोजेक्ट्स को IITiansका समर्थन एवं सहयोग मिला है। हम छात्रों को किताबों से नहीं, बल्कि सीधे प्रैक्टिकल अनुभव से सिखाते हैं।” IITiansका कल्चर यही है कि छात्र खुद प्रैक्टिकल के जरिए सीखे। हम मानते हैं कि इंडस्ट्री के लिए सबसे ज़रूरी चीज कौशल आधारित ज्ञान है।
कार्यक्रम में स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. विजय सिंह ने कहा, “हम IIT जैसे संस्थानों की सराहना करते हैं देश के युवाओं को आधुनिक तकनीकों का ज्ञान प्रदान करने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। आज एआई के आने से प्रत्येक क्षेत्र जैसे कृषि, आईटी, कॉमर्स, आर्ट्स और ह्यूमैनिटीज इत्यादि में मशीन लर्निंग का ज्ञान जरूरी हो गया है।”
साथ ही कार्यक्रम में एसजीएसयू और ड्रोन इंडस्ट्री के बीच हुए समझौते (MoU) के बारे में भी जानकारी दी, जिससे छात्रों को ड्रोन उड़ाने और उससे जुड़ी तकनीकों को जानने का मौका मिलेगा।
इस पहल पर बात करते हुए स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ. सितेश कुमार सिन्हा ने कहा कि गीक ऑफ गुरुकुल के साथ हमारा यह सहयोग सुनिश्चित करेगा कि छात्र शुरू से ही उद्योग की मांगों के लिए अच्छी तरह तैयार हों।
डॉ. राजकुमार, डीन, साइंस एंड इंजीनियरिंग ने विस्तार से बताया कि गीक्स ऑफ गुरुकुल एक सहयोगी के रूप में व्यावहारिक ज्ञान का प्रतिनिधित्व करता है। यह विशेष है क्योंकि इसके जरिएहम सैद्धांतिक शिक्षण से अधिक व्यावहारिक ज्ञान पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।”
Created On :   17 May 2025 7:23 PM IST