New Delhi News: कर्मचारी संकल्प सम्मेलन के आयोजन में बोले शिवराज, समर्पण भाव से करें काम

कर्मचारी संकल्प सम्मेलन के आयोजन में बोले शिवराज, समर्पण भाव से करें काम
  • जनता की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए समर्पण भाव से करें काम
  • कर्मचारी संकल्प सम्मेलन के आयोजन में शिवराज हुए शामिल

New Delhi News. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को अपने दोनों मंत्रालयों के “कर्मचारी संकल्प सम्मेलन” में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि "इफेक्टिव गवर्नमेंट" जरूरी है, इसे ध्यान में रखकर जीवन में हर दिन-हर क्षण जनता की जिंदगी बेहतर बनाने में लगाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगले साल कर्मचारी संकल्प सम्मेलन का नाम “कर्मयोगी संकल्प सम्मेलन” दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से दिए उद्बोधन का अनुसरण करते हुए कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय के कर्मचारियों के लिए ‘कर्मचारी संकल्प सम्मेलन’ का आयोजन किया गया। केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है "सरकार फाइल में नहीं, जनता की लाइफ में दिखना चाहिए", इस दिशा में संकल्पित हो आगे बढ़ें।

शिवराज ने कहा कि अगले साल इसे “कर्मयोगी संकल्प सम्मेलन” का नाम दिया जाएगा। हम सभी कर्मयोगी हैं। हर एक के काम की गरिमा बराबर है। जो दफ्तर की सफाई करता है, वो भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हमें अपने विभाग, डिवीजन में क्या और कहां सुधार की गुंजाइश है, उसे सुधारें। खामियों को दूर कर योजनाओं का ठीक ढंग से क्रियान्वयन करने पर जोर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रीनहाउस, पॉलीहाउस, ड्रिप स्प्रिंकलर ऐसी कई योजनाएं, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बहुत शानदार है, जिनका बहुत लाभ मिल रहा है, उन्हें और सुधारें। दलहन-तिलहन-प्राकृतिक खेती मिशन, पीएम धन-धान्य कृषि योजना को ढंग से जमीन पर उतारना है।

Created On :   21 Aug 2025 7:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story