मध्यप्रदेश में रिटायर्ड स्टोरकीपर के ठाठ बाट करोड़पति जैसे

मध्यप्रदेश में रिटायर्ड स्टोरकीपर के ठाठ बाट करोड़पति जैसे
  • एमपी अजब है सबसे गजब है
  • 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति का मालिक निकला
  • लोकायुक्त जांच कर रही है

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के पर्यटन विभाग का एक विज्ञापन चर्चा में है -- एमपी अजब है सबसे गजब है। राज्य में कई मामले सामने आते रहते हैं जो इस लाइन को चरितार्थ करते हैं। राजधानी भोपाल में एक रिटायर्ड स्टोर कीपर के करोड़पति जैसे ठाट बाट सामने आए हैं। उसकी वेतन 45 हजार थी, मगर वह 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति का मालिक निकला।

लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड स्टोर कीपर अशफाक अली के भोपाल और विदिशा के ठिकानों पर दबिश दी तो हर कोई हैरान रह गया। उनके पास से 45 लाख के सोने के गहने और 21 लाख रुपये नगद बरामद किए गए। इतना ही नहीं उनकी 50 से अधिक चल अचल संपत्तियों का पता चला है। इसकी लोकायुक्त जांच कर रही है।

लोकायुक्त के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अशफाक अली राजगढ़ में स्वास्थ विभाग के स्टोर कीपर के पद पर पदस्थ थे और वर्ष 2021 में सेवानिवृत्त हो चुके हैं। उनके पास आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी। उसी आधार पर लोकायुक्त ने भोपाल के दो मकान और विदिशा में एक स्थान पर दबिश दी।

बरामद नकदी की गिनती के लिए मशीन बुलाना पड़ी। मकान के डेकोरेशन पर लाखों रुपए खर्च किए गए होंगे क्योंकि उसका इंटीरियर डेकोरेशन होटल जैसा है। लोकायुक्त को जांच में पता चला है कि रिटायर्ड स्टोर कीपर के परिवार के अन्य सदस्यों के नाम कई संपत्तियां हैं। लोकायुक्त को मिली दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है और यह पता लगाया जा रहा है कि उनकी और कितनी संपत्तियां हैं। उनका एक कंपलेक्स बन रहा है, इसके अलावा एक स्कूल भी है। प्रारंभिक तौर पर जो संपत्ति मिली है उसकी कीमत लगभग 10 करोड़ आंकी गई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Aug 2023 8:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story