- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- इलाज के दौरान उमरेठ के बच्चे ने...
Chhindwara News: इलाज के दौरान उमरेठ के बच्चे ने तोड़ा दम, दस दिन में दूसरी मौत

- एसडीएम- बीएमओ ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, ली जानकारी
- परासिया क्षेत्र के निजी अस्पताल में इलाज के बाद बच्चों में किडनी संबंधित रोग सामने आ रहे है।
Chhindwara News: किडनी रोग से जूझ रहे उमरेठ के एक बच्चे ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया। बीते दस दिनों में किडनी रोग से ग्रसित बच्चे की मौत का यह दूसरा मामला है। इससे पहले न्यूटन चिखली निवासी खान परिवार के 5 वर्षीय बालक की 7 सितम्बर को मौत हुई थी। शुक्रवार को उमरेठ निवासी सोनी परिवार के चार वर्षीय बालक की मौत हो गई। अभी भी अन्य छह बच्चों के किडनी संंबंधित रोग का इलाज नागपुर के निजी अस्पताल में जारी है। मामला सामने आने पर शुक्रवार को परासिया एसडीएम शुभम कुमार यादव और बीएमओ डॉ. अंकित सहलाम स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने पहुंचे थे।
उमरेठ के हरिनारायण सोनी का पोता और अमित कुमार सोनी का छोटा बेटा चार वर्षीय हेतांश का 5 सितम्बर से नागपुर के अस्पताल में इलाज जारी था। इससे पहले बुखार और उल्टी आने पर परासिया के एक निजी अस्पताल में बच्चे का इलाज कराया गया था। इसके बाद उसे पेशाब नहीं आने की समस्या उत्पन्न होने पर बच्चे का नागपुर में इलाज चल रहा था। ऐसी ही स्थिति न्यूटन चिखली निवासी मजीद खान के पोते और अमीन खान उर्फ मोलू के बेटे अदनान के साथ हुई थी, तब उसे नागपुर के अस्पताल भेजा गया।
किडनी प्रभावित बच्चे के घर पहुंची टीम-
परासिया क्षेत्र के निजी अस्पताल में इलाज के बाद बच्चों में किडनी संबंधित रोग सामने आ रहे है। जिनका नागपुर के निजी अस्पतालों में इलाज जारी है। एसडीएम-बीएमओ ने किडनी प्रभावित बच्चों के परिवार से मिलकर उनके खान-पान, दिनचर्चा और स्वास्थ्य संबंधित अन्य जानकारी ली। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कुछ नमूने लिए है। न्यूटन चिखली निवासी मजीद खान के घर के बाद टीम ने पश्चिमी न्यूटन के बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया।
क्या कहते हैं अधिकारी-
बीएमओ डॉ अंकित सहलाम का कहना है कि इस मामले में जांच करने टीम गठित हुई है। जिसमें मेरे अलावा आरबीएसके से डॉ अब्दुल कय्युम, बीसीएम राधिका भलावी, बीपीएम अनूप साहू, रजनीश साहू बीईई शामिल हैं। शुक्रवार को टीम ने परासिया के वार्ड क्र. 5 और न्यूटन चिखली वार्ड क्र. 12 सहित जाटाछापर और बाघबर्धिया में निरीक्षण किया है। सिविल अस्पताल में बुखार- सर्दी- खांसी पीिड़त 30 बच्चों के ब्लड की जांच कराई गई है। सभी की किडनी प्रोफाईल नार्मल आई है।
Created On :   20 Sept 2025 2:07 PM IST