Chhindwara News: कोयलांचल के तीन बच्चों ने तोड़ा दम, अब स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

कोयलांचल के तीन बच्चों ने तोड़ा दम, अब स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट
  • बच्चों का बुखार जांचने निकली स्वास्थ्य की टीम
  • स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले तीन दिनों में इस तरह के लक्षण से पीड़ित बच्चे नहीं मिले हैं और किसी की मृत्यु भी नहीं हुई है।

Chhindwara News: परासिया ब्लॉक में किडनी रोग से पीड़ित तीन बच्चों की नागपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं कुछ बच्चों का नागपुर में इलाज चल रहा है। बीमार बच्चों का पहले परासिया के एक निजी अस्पताल में इलाज हुआ था। इसके बाद उन्हें किडनी की समस्या सामने आई थी। अब स्वास्थ्य विभाग जागा है। विभाग ने बुखार पीड़ित बच्चों की स्वास्थ्य जांच शुरू की है।

परासिया ब्लॉक के शहरी और ग्रामीण इलाकों में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के बुखार की जांच के लिए सर्वे किया जा रहा है। जिसमें दो दिन से अधिक बुखार के साथ असामान्य व्यवहार और झटके आने की समस्या से पीड़ित बच्चों को पहचान कर अस्पताल में भर्ती कर ऑब्जरवेशन के साथ ब्लड जांच, इलाज की व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले तीन दिनों में इस तरह के लक्षण से पीड़ित बच्चे नहीं मिले हैं और किसी की मृत्यु भी नहीं हुई है।

सीएमएचओ ने की अपील-

सीएमएचओ डॉ.नरेश गोन्नाड़े ने लोगों से अपील है कि मच्छरदानी का प्रयोग करें, स्वच्छ पेजयल का इस्तेमाल करें और पानी को उबालकर पीएं, ताजा भोजन करें, घर के आसपास साफ सफाई रखें। इन सावधानियों का पालन करते हुए स्वयं और बच्चों को सुरक्षित व स्वस्थ रखें।

Created On :   22 Sept 2025 1:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story