Chhindwara News: सौंसर विधायक चौरे ने निज सहायक और उसके परिवार को दिए स्वेच्छानुदान के साढ़े १७ लाख

सौंसर विधायक चौरे ने निज सहायक और उसके परिवार को दिए स्वेच्छानुदान के साढ़े १७ लाख
  • सौंसर विधायक चौरे ने निज सहायक और उसके परिवार को दिए स्वेच्छानुदान के साढ़े १७ लाख
  • आरटीआई के तहत प्राप्त जानकारी के आधार पर खुलासा किया
  • निज सहायक व परिवार को दी गई राशि की खाता नंबरों के साथ सूची जारी की

Chhindwara News: जिला भाजपा ने शनिवार को पार्टी के सौंसर कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर विधायक विजय चौरे पर स्वेच्छानुदान राशि वितरण में बड़ी गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। जिला भाजपा अध्यक्ष संदीप मोहोड़ ने बताया कि विधायक श्री चौरे ने अपने पद का दुरुपयोग कर स्वेच्छानुदान मद का उपयोग जनसेवा के बजाए अपने निज सहायक और उसके परिवार के सदस्यों को अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए किया है। लाखों रुपए अपने निजी सहायक चंद्रशेखर गणोरकर, उसकी पत्नी, भाई एवं परिवार के अन्य सदस्यों के खातों में नाम बदल-बदलकर आवंटित कराई गई हैं। आरटीआई से निकाली गई जानकारी में यह खुलासा हुआ है कि 11 अप्रैल 2023 से 6 मार्च 2025 के बीच, विधायक की अनुशंसा पर उनके निज सहायक और उनके परिजनों को कुल 17.50 लाख रुपए की स्वेच्छानुदान राशि आवंटित की गई।

भाजपा जिला अध्यक्ष श्री मोहोड़ ने कहा कि दस्तावेजों के आधार पर स्पष्ट रुप से यह मामला एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि का भ्रष्ट आचरण है, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 एवं भारतीय न्याय संहिता 2023 तथा अन्य प्रचलित कानूनों के प्रावधानों के तहत यह दंडनीय अपराध है। पत्रकार वार्ता का संचालन जिला उपाध्यक्ष सदन साहू ने किया। छिंदवाड़ा भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव, महामंत्री विजय पांडे, पांढुर्णा जिला महामंत्री देवेंद्र गायकवाड़, जिला उपाध्यक्ष रामकृष्ण वाकोडे, नपा अध्यक्ष सुरेखा इंदरचंद डागा, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र परमार, युवा नेता राहुल मोहोड़, मंडल अध्यक्ष, एवं वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।

जांच की मांग, न्यायालय भी जाएंगे:

श्री मोहोड़ ने कहा कि हम जांच एजेंसियों से मांग करते हैं कि गणोरकर परिवार के सभी बैंक लेन देन की गहनता से जांच करें और मनी ट्रेल को ट्रेस करें ताकि इस गड़बड़ी की जड़ तक पहुंचा जा सके। उन्होंने इस मामले को लेकर हाईकोर्ट तक जाने की चेतावनी दी है।

दुकानदार और महाराष्ट्र के लोगों को भी दी राशि:

विधायक ने स्वेच्छानुदान की राशि से कई भुगतान आयकर दाता दुकानदारों के खाते में किया गया है, जो नियम विरुद्ध है। सीमेंट, मोबाइल, खाद बीज से लेकर कई दुकानदारों को भुगतान किया गया है। वहीं कुछ भुगतान विधानसभा क्षेत्र के बाहर व महाराष्ट्र के अन्य जिलों के लोगों को भी किया गया है।

Created On :   21 Sept 2025 4:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story