Chhindwara News: रातभर चला रेस्क्यू, सुबह 5.30 बजे मिला चौथे साधु का शव, पोस्टमार्टम के बाद प्रशासन ने चारों शव भिजवाए चित्रकूट

रातभर चला रेस्क्यू, सुबह 5.30 बजे मिला चौथे साधु का शव, पोस्टमार्टम के बाद प्रशासन ने चारों शव भिजवाए चित्रकूट
  • रातभर चला रेस्क्यू, सुबह 5.30 बजे मिला चौथे साधु का शव
  • पोस्टमार्टम के बाद प्रशासन ने चारों शव भिजवाए चित्रकूट

Chhindwara News: सांवरी चौकी के ग्राम टेमनी में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ था। बैतूल के बालाजीपुरम मंदिर से दर्शन कर यूपी के चित्रकूट लौट रहे साधुओं की गाड़ी का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर खंती नुमा कच्चे कुएं में जा गिरा था। एसडीईआरएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू कर गाड़ी में फंसे तीन शवों को शुक्रवार रात मंे ही बाहर निकाल लिया था। एक साधु की तलाश में रातभर रेस्क्यू जारी रहा। शनिवार सुबह लगभग 5.30 बजे चौथे साधु का शव लगभग 20 से 25 फीट गहराई मंे मिला। पुलिस ने पीएम कराने के बाद चारांे शवांे को चित्रकूट भिजवाया।

चौकी प्रभारी मुकेश द्विवेदी ने बताया कि बैतूल के बालाजीपुरम मंदिर से दर्शन कर यूपी के चित्रकूट लौट रहे साधुआंे का बोलेरो वाहन का टायर फटने से हुए हादसे में चार साधुओं की मौत हो गई। तीन साधुओं काे बचा लिया गया है। एक साधु 25 वर्षीय कल्लू उर्फ लक्ष्मी िपता शिवपूजन गिरी का शव शनिवार सुबह 5.30 बजे मिला है। अन्य मृतकों में 32 वर्षीय राकेश पिता गिरधारी गिरी, 49 वर्षीय गुलाब पिता नत्थू गिरी और 65 वर्षीय मलखान पिता मेवा गिरी शामिल है। चारों मृतकों का पीएम कराने के बाद एम्बुलेंस से शवों को चित्रकूट भेजा गया है। हादसे की सूचना मिलने पर चित्रकूट से अन्य साधु भी छिंदवाड़ा पहुंचे थे।

ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर तीन साधुओं को बचाया-

टेमनी निवासी रानू राकेश साहू ने बताया कि टायर फटने की तेज आवाज सुनकर वे घटनास्थल पर पहुंचे थे। बोलेरो वाहन पानी मंे गिरा हुआ था और तीन साधु लगभग आधी डूब चुकी गाड़ी के ऊपर दिखाई दे रहे थे। गांव के अन्य लोगों के साथ मिलकर रस्से की सहायता से रेस्क्यू कर तीनों साधुओं को बाहर निकाला गया। अन्य साधुओं को नहीं बचाया जा सका।

घायल की जुबानी...हम जैसे-तैसे गाड़ी से बाहर आए, चार साधु नहीं निकल पाए-

घायल साधु 60 वर्षीय शिवपूजन गिरी ने बताया कि टायर फटते ही बोलेरो अनियंत्रित होकर कुएं में गिर गई थी। गाड़ी तेजी से पानी में डूबने लगी थी, जैसे-तैसे मैं व दो साथी गाड़ी से बाहर आए। ग्रामीणांे ने मदद कर पानी से बाहर निकाला। चार साधु गाड़ी से बाहर नहीं आ पाए। अन्य घायलांे में उनका बेटा 27 वर्षीय मखंजू पिता शिवपूजन िगरी और चालक 32 वर्षीय राकेश पिता छेदी गिरी शामिल है।

पिता घायल, बेटे ने तोड़ा दम-

बोलेरो वाहन में साधु 60 वर्षीय शिवपूजन गिरी के साथ उनका बड़ा बेटा 27 वर्षीय मखंजू गिरी और छोटा बेटा 25 वर्षीय कल्लू गिरी साथ था। वाहन के कुएं मंे गिरने पर शिवपूजन और मखंजू गिरी व चालक राकेश गिरी पानी से बाहर आ गए थे। छोटा बेटा कल्लू गिरी पानी से बाहर नहीं आ सका। तीन अन्य साधुओं के साथ कल्लू ने भी दम तोड़ दिया।

Created On :   21 Sept 2025 4:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story