Panna News: साधुओं से भरी बोलेरो कुएं में गिरी, तीन ने कूदकर बचाई जान, तीन के शव मिले, एक की तलाश जारी

साधुओं से भरी बोलेरो कुएं में गिरी, तीन ने कूदकर बचाई जान, तीन के शव मिले, एक की तलाश जारी
  • साधुओं से भरी बोलेरो कुएं में गिरी, तीन ने कूदकर बचाई जान
  • तीन के शव मिले, एक की तलाश जारी
  • गाड़ी का टायर फटने के बाद अनियंत्रित हुआ वाहन, देर रात तक रेस्क्यू कर निकाले शव

Chhindwara News: बैतूल के बालाजीपुरम मंदिर से दर्शन कर शुक्रवार शाम यूपी के चित्रकूट लौट रहे साधुओं का बोलेरो वाहन सांवरी चौकी के ग्राम टेमनी में सड़क किनारे कुएं मंे जा गिरा। बताया जा रहा है कि बोलेरो का कंडेक्टर साइड का टायर फटने से हादसा हुआ है। टायर फटने के बाद गाड़ी पेड़ से टकराकर सड़क किनारे कुएं मंे जा िगरी। तीन साधुओं ने गाड़ी से कूदकर जान बचाई। वहीं चार साधु पानी में डूब गए। देर रात तक चले रेस्क्यू के बाद तीन शवों को कुएं से बाहर निकाला जा सका। एक साधु की तलाश में रेस्क्यू जारी था।

पुलिस ने बताया कि उत्तरप्रदेश के चित्रकूट से सात साधु बोलेरो वाहन से बैतूल बालाजीपुरम दर्शन के लिए आए थे। शुक्रवार शाम को साधु बोलेरो वाहन से छिंदवाड़ा होते हुए चित्रकूट लौट रहे थे। ग्राम टेमनी के समीप बोलेरो का टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पहले पेड़ से टकराई और सड़क किनारे कुएं में जा गिरी। तीन साधुओं ने गाड़ी से कूदकर जान बचाई। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चार साधु गाड़ी से बाहर नहीं आ पाए। तीन शवों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया था। एक साधु की तलाश जारी थी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अजय पांडे समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।

इन साधुओं की हुई मौत-

पुलिस के मुताबिक हादसे में चित्रकूट निवासी 65 वर्षीय मलखान पिता मेवा गिरी, 35 वर्षीय राकेश पिता िगरधारी गिरी और 40 वर्षीय गुलाब पिता नाथू गिरी की मौत हो गई। वहीं 24 वर्षीय कल्लू उर्फ लक्ष्मी गिरी पिता शिवपूजन गिरी की तलाश जारी है। घायलों में 27 वर्षीय मखंजू पिता शिवपूजन गिरी, 60 वर्षीय शिवपूजन पिता स्व.मुंशी गिरी और चालक यूपी के बांदा निवासी 32 वर्षीय राकेश िपता छेदी गिरी शामिल है।

देर रात तक चला रेस्क्यू-

शुक्रवार शाम हुए हादसे के बाद एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंच गई थी। तीन जेसीबी की मदद से दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो वाहन को बाहर निकाला जा सका। रेस्क्यू टीम ने कुएं से तीन शवों को बाहर निकाल लिया था। एक साधु की तलाश में रेस्क्यू जारी था। इधर घटना से टेमनी सहित आसपास के गांव के लोग सहम गए है। वहीं प्रशासनिक अधिकािरयों की टीम मौके पर मौजूद रही।

Created On :   20 Sept 2025 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story