- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- विद्यार्थियों के अपार आईडी कार्ड...
Gadchiroli News: विद्यार्थियों के अपार आईडी कार्ड बनाने में पिछड़ा गड़चिरोली जिला
- अब तक केवल 36 फीसदी विद्यार्थियों के ही बन पाए कार्ड
- दस्तावेजों को जुटाने में व्यस्त रहे स्कूल प्रबंधन
- विद्यार्थियों को अपार आईडी कार्ड देने का उपक्रम शुरू
Gadchiroli News केंद्र सरकार ने देशभर के सभी विद्यार्थियों की शैक्षणिक जानकारी एक ही कार्ड में उपलब्ध कराने के लिए ऑटोमेटेड पर्मनेंट अकैडेमिक अकाउंट रजिस्ट्री आईडी (अपार) बनाने के आदेश जारी किये हैं। पिछले अनेक दिनों से स्कूल प्रबंधन द्वारा यह आईडी कार्ड बनाने का कार्य शुरू है। लेकिन इस कार्य में भी गड़चिरोली जिला पिछड़ा साबित होते दिखायी दे रहा है। यह कार्ड बनवाने की अंतिम तिथि शनिवार 30 नवंबर रखी गयी है। लेकिन अब तक गड़चिरोली जिले के महज 36 फीसदी विद्यार्थियों के ही अपार कार्ड बन पाये हैं। हर जिले के 1 लाख 87 हजार 73 विद्यार्थियों में से केवल 67 हजार 214 विद्यार्थियों के कार्ड ही बन पाये हैं। इस प्रक्रिया के लिए अब महज एक दिन की अवधि शेष होने के कारण जिले के विभिन्न स्कूल प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों के दस्तावेज जुटाने का कार्य एक्शन मोड पर किया जा रहा है।
यहां बता दें कि, केंद्र सरकार ने यू-डायस प्रणाली के माध्यम से पूर्व प्राथमिक से कक्षा 12 वीं तक शिक्षारत विद्यार्थियों को अपार आईडी कार्ड देने का उपक्रम शुरू किया है। इस उपक्रम के तहत 30 नवंबर तक सभी विद्यार्थियों को अपार आईडी कार्ड उपलब्ध कराने के निर्देश राज्य के शिक्षा संचालक ने सभी शिक्षाधिकारियों को दिए थे। गड़चिरोली जिले में जिप समेत सभी संकाय के कुल 1 लाख 993 शालाएं हैं। इन शालाओं में 1 लाख 87 हजार 73 विद्यार्थी शिक्षारत हैं। इनमें से अब तक केवल 67 हजार 214 विद्यार्थियों को ही अपार आईडी कार्य मिल पाये हैं।
अब भी 1 लाख 19 हजार विद्यार्थियों के अपार आईडी कार्ड नहीं बन पाये हैं। इस प्रक्रिया के लिए अब महज एक दिन की अवधि शेष होने के कारण सभी स्कूल प्रबंधन विद्यार्थियों के दस्तावेज जुटाने में लग गये हैं। गड़चिरोली जिप के शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अहेरी तहसील के 234 स्कूलों के 20 हजार 269 विद्यार्थियों में से अब तक 4 हजार 48 विद्यार्थियों के कार्ड बन पाये है। वहीं आरमोरी की 144 स्कूलों के 17 हजार 986 विद्यार्थियों में से 10 हजार 115, भामरागढ़ की 83 स्कूलों में शिक्षारत 4 हजार 934 विद्यार्थियों में से 639, चामोर्शी की 275 स्कूलों के 30 हजार 667 विद्यार्थियों में से 12 हजार 789, देसाईगंज की 88 स्कूलों के 15 हजार 622 विद्यार्थियों में से 7 हजार 804, धानोरा के 214 स्कूलों के 13 हजार 406 विद्यार्थियों में से 4 हजार 399, एटापल्ली की 211 स्कूलों के 11 हजार 371 विद्यार्थियों में से 1 हजार 670, गड़चिरोली की 188 स्कूलों के 34 हजार 563 विद्यार्थियों में से 13 हजार 738, कोरची की 138 स्कूलों में शिक्षारत 7 हजार 355 विद्यार्थियों में से 1 हजार 604, कुरखेड़ा की 177 स्कूलों के 14 हजार 993 विद्यार्थियों में से 5 हजार 164, मूलचेरा की 97 शालाओं के 8 हजार 981 विद्यार्थियों में से 2 हजार 780 और सिरोंचा तहसील की कुल 144 शालाओं में शिक्षारत 10 हजार 226 विद्यार्थियों में से 2 हजार 464 विद्यार्थियों के ही अपार आईडी कार्ड बन पाये हंै। निर्धारित तिथि तक सभी विद्यार्थियों के कार्ड बनवाने का आह्वान शिक्षा विभाग द्वारा किया गया है।
Created On :   30 Nov 2024 4:55 PM IST